पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था अस्पताल, CT स्कैन में दिखी पेट में तैरती 1 फुट लंबी जिंदा मछली

Man With Fish In Stomach: एक शख्स भयंकर पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. जब डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन किया तो अंदर एक फुट लंबी जिंदा मछली तैरती दिखी. इसके बाद काफी मशक्कत से सर्जरी के बाद उसे शरीर से बाहर निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शख्स के पेट में तैर रही थी जिंदा ईल मछली, सीटी स्कैन में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

Fish found in man stomach: चीन से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 33 वर्षीय व्यक्ति तेज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन जो सच्चाई सामने आई, उसने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना चीन के हुनान प्रांत की है, जहां एक शख्स को तेज दर्द और पेट की सूजन की शिकायत थी. जब उसे हुनान मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन किया और अंदर जो देखा, वो हैरान कर देने वाला था.

डॉक्टरों को पेट में तैरती दिखी जिंदा मछली (eel found inside man)

सीटी स्कैन में साफ दिखाई दिया कि, शख्स के पेट में करीब एक फुट लंबी जीवित ईल मछली तैर रही थी. यह मछली व्यक्ति की आंतों को छेदते हुए पेट के अंदर तक पहुंच चुकी थी. पेट में इस तरह की गतिविधि से पेरिटोनिटिस (पेट की अंदरूनी परत में गंभीर संक्रमण) का खतरा बढ़ गया था, जिससे मरीज की जान भी जा सकती थी. डॉक्टरों ने तुरंत इमरजेंसी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी का फैसला किया. ऑपरेशन के दौरान, डॉक्टर उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने देखा कि मछली अब भी जिंदा है और पेट के अंगों के बीच तैर रही है.

पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था अस्पताल (stomach mein zinda machhli)

सर्जरी के दौरान विशेष क्लैंप उपकरण की मदद से ईल मछली को सुरक्षित तरीके से पेट से बाहर निकाला गया. इसके बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ और कुछ ही दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ईल मछली एक छिपकर रहने वाला जीव है, जो अक्सर कीचड़ या गाद भरे इलाकों में पाई जाती है, जैसे कि धान के खेत, झीलें, नहरें या तालाब. इसकी खासियत यह होती है कि यह नरम मिट्टी या मांस में भी आसानी से छेद कर सकती है. हालांकि, इस बात पर स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मछली व्यक्ति के शरीर में कैसे पहुंची. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि शख्स गलती से ईल मछली पर बैठ गया होगा, जिससे यह हादसा हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Indian Roads पर गड्ढों का आतंक, Himachal में प्रकृति की तबाही, जगह-जगह हाल बेहाल | X-Ray Report