काली एक्टिवा गाने पर ढोल की बीट्स पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, पंजाबी कुड़ी ने लगाए खूब ठुमके, क्यूटनेस ने जीता दिल

इस छोटी बच्ची के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इंस्टाग्राम यूजर @sivkan_121 द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काली एक्टिवा गाने पर ढोल की बीट्स पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस

इन दिनों शादी हो या कोई दूसरा फंक्शन, एक पंजाबी सॉन्ग काली एक्टिवा लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है. लोग इस गाने पर जमकर डांस करते और रील बनाते नज़र आ रहे हैं. जिसे देखो वही इस पंजाबी गाने पर अपना डांस टैलेंट दिखा रहा है. अब सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ये बच्ची ढोल की थाप पर वायरल सॉन्ग काली एक्टिवा पर डांस करती नज़र आ रही है. इस छोटी बच्ची के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इंस्टाग्राम यूजर @sivkan_121 द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को अब तक तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वीडियो में छोटी बच्ची को फुल एनर्जी के साथ नाचते हुए दिखाया गया है, जिसमें एक शख्स ढोल की थाप के साथ काली एक्टिवा गा रहा है. ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए वह बच्ची अपने डांस से देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. सभी सोशल मीडिया यूजर्स मनमोहक वीडियो तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने उसे "छोटी राजकुमारी" कहा और ढोल वादक की भी जमकर तारीफ की है: "सुंदर डांस के साथ इतनी प्यारी राजकुमारी, और ढोल वाला बहुत अच्छा गा रहा है."

देखें Video:

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, 'ढोली और बच्चे दोनों को बहुत सारा प्यार.' इंटरनेट का एक वर्ग उनकी स्टाइल से खास तौर पर इंप्रेस हुआ, एक यूजर ने कहा, "वाह, वाह, बहुत बढ़िया. मुझे डांस और उसका पहनावा बहुत पसंद आया." काली एक्टिवा - पिंड दे गेरह रूपिंदर हांडा द्वारा गाया गया एक लोकप्रिय पंजाबी गीत है, जिसमें देसी क्रू का संगीत और नरिंदर बाथ का गीत है.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या भारतीय खिलाड़ी घर लाएंगे ICC Champions Trophy 2025? | Cricket