पाकिस्तान के छोटे व्लॉगर ने बताया, आखिर कैसे गुज़रता है उसका सारा दिन? वायरल हुआ प्यारा व्लॉग, Video दिल जीत लेगा

वीडियो की शुरुआत 7 वर्षीय शिराज से होती है, जो गिलगित-बाल्टिस्तान के खाप्लू गांव के लुभावने पहाड़ों के बीच बसे अपने स्कूल का गर्व से परिचय कराता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तान के छोटे व्लॉगर ने बताया, आखिर कैसे गुज़रता है उसका सारा दिन?

पाकिस्तान के सबसे कम उम्र के यानी सबसे छोटे यूट्यूबर मोहम्मद शिराज ने एक प्यारे वीडियो में अपना "डेली रूटीन" रिकॉर्ड किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो की शुरुआत 7 वर्षीय शिराज से होती है, जो गिलगित-बाल्टिस्तान के खाप्लू गांव के लुभावने पहाड़ों के बीच बसे अपने स्कूल का गर्व से परिचय कराता है. जब वह दर्शकों को एक सामान्य दिन के बारे में बताता है, तो उसके सहपाठी ब्रेक के दौरान फुटबॉल और क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं, जबकि बाकी लोग साफ पहाड़ी आसमान के नीचे अपने लंच का मज़ा लेते हैं.

देखें Video:

स्कूल से लौटने के बाद शिराज ने घर आकर सादा खाना खाया और फिर अपनी छोटी बहन मुस्कान के साथ कुछ देर खेला. इसके बाद पढ़ाई का समय हुआ और शिराज अपनी किताबों के साथ बैठ गया. एक और वीडियो के साथ वापस आने के वादे के साथ शिराज ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को अलविदा कहा.

वीडियो के कमेंट सेक्शन में शिराज और मुस्कान के लिए दिल के इमोटिकॉन्स की बाढ़ आ गई है. लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. 'शिराज़ी विलेज व्लॉग्स' उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम है, जिसमें वे अपनी फैमिली लाइफ और दैनिक अनुभवों को बताने वाले वीडियो पोस्ट करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं. लोग शिराज के व्लॉग्स को खूब पसंद भी करते हैं. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: Greenland से 7000 KM दूर वो बम फटेगा! America | Iran | Shubhankar Mishra