हरियाणवी गाने पर छोटी बच्ची के एनर्जेटिक डांस ने लूट ली महफिल, दिखाए ऐसे मूव्स की बड़े-बड़े हो जाएं फेल

स्कूल के एनवल फंक्शन में डांस कर रही एक छोटी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बच्ची के जबरदस्त डांस मूव्स ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

हर स्कूल में एनवल फंक्शन काफी अच्छे से ऑर्गेनाइज किया जाता है. इस खास मौके पर स्कूल स्थापना दिवस को सेलिब्रेट करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं. इस तरह से सेलिब्रेशन के बहाने बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने और फंक्शन को पूरी तरह एन्जॉय करने का अच्छा मौका मिल जाता है. स्कूल के एनवल फंक्शन में डांस कर रही एक छोटी बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बच्ची के इस जबरदस्त डांस मूव्स ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. देखें यह कमाल का डांस वीडियो.

हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में करीब पांच साल की बच्ची एक हरियाणवी गाने पर मजेदार डांस करती हुई नजर आ रही है. बच्ची का जबरदस्त डांस देखकर वहां मौजूद लोग वीडियो में हैरान और काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. बच्ची का टैलेंट देखकर स्कूल के एनवल फंक्शन मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी बच्ची की खूब तारीफ की जा रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है. यूजर्स कमेंट सेक्शन में बच्ची पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

व्यूज और लाइक्स की बरसात

स्कूल के एनवल फंक्शन के मौके पर हरियाणवी सॉन्ग पर जबरदस्त डांस कर रही छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 4.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे 14 हजार अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट कर बच्ची की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया गुड़िया." दूसरे यूजर ने लिखा,"सुपर से भी ऊपर." एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, "बहुत टैलेंटेड है."

Advertisement

ये भी पढ़ें:-इस गांव के हर घर में खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Mumbai के Gundavali में लगी भीषण आग, Kash Patel FBI के Director बनाए गए