आजकल हर कोई जहां देखा वहां अपने मोबाइल के कैमरे से फोटो खींचने में लगा रहता है. हर जगह हर मौके पर फोटो खींचना इतना जरूरी हो गया है कि अब फोटो न खींची जाए तो हर काम अधूरा माना जाता है. यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी अब इतने कैमरा फ्रैंडली हो गए हैं कि अगर वो रो रहे हों तो कैमरा देखते ही उनके चेहरे पर खुशी कग लहर दौड़ जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रह इस वीडियो में ऐसा ही कुछ दिखाया गया है, जिसमें एक छोटी बच्ची जोर-जोर से रो रही है लेकिन कैमरा सामने आते ही वो खिलाखिलाकर हंसने लग जाती है. ये वीडियो देखने में काफी क्यूट है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बहुत छोटी सी बच्ची लेटकर जोर-जोर से रोए जा रही है. जैसे ही वो सामने कैमरा देखती है रोना भूल जाती है और खिलाखिलाकर हंसने लग जाती है. उसे देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि कुछ देर पहले वो रो रही थी. बच्ची की प्यारी सी हंसी ने हर किसी का दिल जीत लिया है. वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, Girls and Camera.
देखें Video:
वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. वीडियो को अबतक 5 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सो क्यूट. दूसरे ने लिखा- इसकी किसी की नज़र न लगे.