VIDEO: भाई-बहन को बचाने के लिए सड़क पर क्रेन के सामने खड़ी हो गई छोटी बच्ची

Trending Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो में सड़क पर सामने से आती क्रेन को देख छोटी सी बच्ची तुरंत भाई-बहन को बचाने के लिए बीच सड़क पर ही बाहें फैलाकर खड़ी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Little Girl Video: परिवार हर किसी के लिए सबसे ऊपर होता है. लोग परिवार के खातिर कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें भाई-बहनों के बीच बेहद प्यार भरा नजारा देखने को मिला. यूं तो अक्सर ऐसे भाई-बहन भी देखने को मिलते हैं, जो एक-दूसरे के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए भी तैयार रहते हैं, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

दिल जीत लेने वाले इस प्यारे से वीडियो में एक बच्ची सड़क पर खड़ी दिखाई दे रही है, जिसके साथ दो बच्चे भी मौजूद होते हैं, जो उसके भाई-बहन हैं. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, जैसे ही सड़क पर एक क्रेन आती है, छोटी सी बच्ची तुरंत भाई-बहन को बचाने के लिए बीच सड़क पर ही बाहें फैलाकर खड़ी हो जाती है. इस दौरान बच्ची वाहन को भी रुकने का इशारा करती है. जैसे ही गाड़ी रुकती है, बच्ची अपने छोटे भाई-बहनों को एक-एक करके अंदर ले जाती है. इंटरनेट पर इस छोटी बच्ची का वीडियो हर किसी का दिल छू रहा है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें तीन भाई-बहनों को कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़े देखा जा सकता है. इस दौरान जैसे ही क्रेन आगे आती है, छोटी बच्ची बड़ी बहन के रूप में अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेती नजर आती है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'छोटी लड़की अपनी बड़ी बहन की जिम्मेदारी को गंभीरता से लेती है.' 

25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 383.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 31 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद दिल हार चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, इतनी कम उम्र की लड़की अपने भाई-बहनों को सुरक्षित रखा और वह उनकी सुरक्षा करना जानती है. ड्राइवर भी एक अच्छा इंसान मालूम पड़ा!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये एक काबिल बहन है, ये अपने भाई का ख्याल बहुत गंभीरता से रखती है.'

Featured Video Of The Day
IPS Puran Kumar Case में महापंचायत का अल्टीमेटम! DGP को 48 घंटे में हटाओ | Breaking News