स्कूल बस से उतरकर सड़क किनारे डांस करने लगी छोटी बच्ची, प्यार आ गया रे...गाने पर दिखाए क्यूट मूव्स, लोग बोले- एक दिन स्टार बनेगी

संजय दत्त के प्यार आ गया रे पर डांस करती एक छोटी लड़की की एक क्लिप इंटरनेट पर छाई हुई है. लड़की अपने स्कूल यूनिफॉर्म में थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्कूल बस से उतरकर सड़क किनारे डांस करने लगी छोटी बच्ची, प्यार आ गया रे...गाने पर दिखाए क्यूट मूव्स

दिसंबर खत्म हो गया है और त्योहारों का मौसम भी आ गया है और ऐसा लगता है कि हर कोई वापस शांति में आ गया है. लेकिन, अगर आप अभी भी उन पार्टी वाइब्स को मिस कर रहे हैं, तो हमारे पास एक वीडियो है जो आपका दिन बना सकता है. संजय दत्त के प्यार आ गया रे पर डांस करती एक छोटी लड़की की एक क्लिप इंटरनेट पर छाई हुई है. लड़की अपने स्कूल यूनिफॉर्म में थी और उसकी क्यूट परफॉर्मेंस आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो को आरज़-ए-इश्क नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया था. 26-सेकंड की क्लिप में, एक छोटी स्कूली लड़की अपने स्कूल बस से उतर गई और गाने के आकर्षक बीट्स पर जोर से झूमने लगी. उसके डांस मूव्स संगीत के साथ सही तालमेल में थे और पूरा प्रदर्शन सुपर आनंदमय था. साथ ही उसके क्यूट एक्सप्रेशंस को देखना न भूलें.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "यह सुंदर है." 

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को करीब 40 हजार बार देखा जा चुका है. ट्विटर यूजर्स को लड़की का प्रदर्शन पसंद आया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में उसे स्टार कहा. एक यूजर ने लिखा, "वह स्टार बनने जा रही हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "वास्तव में सुंदर."

प्यार आ गया रे साल 2000 की फिल्म कुरुक्षेत्र का एक गीत है और इसे अलका याग्निक और कुमार शानू ने गाया है.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें