छोटी बच्ची का डांस देख क्रेजी हुई पब्लिक, कमर तेरी लेफ्ट राइट...पर लगाए खूब ठुमके, सपना चौधरी को भी किया फेल

वीडियो में छोटी बच्ची (Little Girl) हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा (Haryanvi singer Ajay Hooda) के पॉप्युलर गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
छोटी बच्ची का डांस देख क्रेजी हुई पब्लिक, कमर तेरी लेफ्ट राइट...पर लगाए खूब ठुमके

छोटे बच्चे जब डांस करते हैं, तो उनका डांस हर किसी के दिल को जीत लेता है. आजकल के बच्चे तो इस कदर डांस करते हैं, जिनके सामने बड़े-बड़े डांसर्स भी फेल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. ये वीडियो एक छोटी बच्ची के डांस का है. इस वीडियो में छोटी बच्ची (Little Girl) हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा (Haryanvi singer Ajay Hooda) के पॉप्युलर गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर सिंगर अजय हुड्डा कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले (Kamar Teri Left Right Halle) गाना परफॉर्म कर रहे हैं. उनके साथ ही स्टेज पर एक छोटी बच्ची भी नजर आ रही है. बच्ची ने पीले रंग का स्कर्ट टॉप और नीली जैकेट पहन रखी है. बच्ची सिंगर के साथ गाने पर डांस कर रही है. बच्ची के साथ सिंगर भी साथ में स्टेप्स करते दिखाई दे रहे हैं. बच्ची बहुत ही जबरदस्त अंदाज़ में एक एक स्टेप्स करके कमर मटका रही है. बच्ची के डांस के आगे तो बड़े-बड़े भी डांसर्स भी फेल हो जाएं.

देखें Video:

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग बच्ची के डांस को खूब पसंद कर रहे हैं और बच्ची के टैलेंट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. बच्ची के डांस पर लोग फिदा हो गए हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर @itsmesabita नाम की यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 46 हजार बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा