छोटी बच्ची ने मधुर आवाज़ में सुनाई अमृता प्रीतम की कविता ‘मैं तेनु फिर मिलांगी...’, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग - देखें Video

वीडियो में दिख रही लड़की कियारा खन्ना का एक और वीडियो भी अब वायरल हो गया. कुछ दिनों पहले उसने शेरशाह से कियारा आडवाणी के डॉयलॉग की नकल की और क्लिप को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमृता प्रीतम की प्रतिष्ठित कविता मैं तेनु फिर मिलांगी अब भी किसी का भी दिल जीत सकती है. कविता को नाटकों के रूप में दिखाया गया है और इसकी पंक्तियों को फिल्मों और गीतों में भी जोड़ा गया है. अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म मनमर्जियां में भी इसकी कुछ लाइनों को दोहराया था. वहीं अब, एक छोटी लड़की ने भी अपनी मधुर आवाज़ में इसे सुनाया है. जिसका एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है और इंटरनेट पर लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

वीडियो में दिख रही लड़की कियारा खन्ना का एक और वीडियो भी अब वायरल हो गया. कुछ दिनों पहले उसने शेरशाह से कियारा आडवाणी के डॉयलॉग की नकल की और क्लिप को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था.

देखें Video:

इस वीडियो में, कियारा को तापसी पन्नू के वॉयस-ओवर के साथ कविता सुनाते हुए देखा जा सकता है. उसके हाव-भाव देखने में बहुत प्यारे हैं. जिसे देखने के बाद लोग इसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक ही नहीं पाएंगे. गुलाबी रंग की सलवार कमीज पहने इस बच्ची की क्लिप इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है.

लोग वीडियो पर ढेरों प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "सुपर प्रतिभाशाली." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "यह सबसे प्यारा वर्जन है."

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?