मां ने छोटी बच्ची को लाकर दी ‘डरावनी गुड़िया’, देखते ही बेटी ने किया कुछ ऐसा, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

तीन साल की लिली उस समय बेहद खुश दिखी जब उसकी माँ ने उसे डरावनी गुड़िया (scary doll) लाकर दी. वह रोई नहीं और न ही डरी हुई थी, बल्कि उसने खुशी-खुशी इसे स्वीकार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मां ने छोटी बच्ची को लाकर दी ‘डरावनी गुड़िया’, देखते ही बेटी ने किया कुछ ऐसा

ज्यादातर छोटे बच्चे साफतौर पर डरावनी दिखने वाली गुड़िया से डरते हैं. उन्हें देखते ही उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं या फिर कुछ बच्चे तो बहुत रोने भी लगते हैं. जबकि, इस छोटी बच्ची को जब उसकी मां ने एक डरावनी गुड़िया (Scary Doll) लाकर दी, तो बच्ची का जो रिएक्शन था, उसने सभी को हैरान कर दिया है. तीन साल की लिली उस समय बेहद खुश दिखी जब उसकी माँ ने उसे डरावनी गुड़िया (scary doll) लाकर दी. वह रोई नहीं और न ही डरी हुई थी, बल्कि उसने खुशी-खुशी इसे स्वीकार कर लिया. वीडियो को उसकी मां ने 15 मई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिसे अबतक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में, लिली की मां ब्रिटनी ने उन्हें 'भूतही गुड़िया' उपहार में दी और उसका रिएक्शन देखना चाहती थीं. इसे देखने के बाद लिली ने कहा, ''उसकी आंखें खूबसूरत हैं.'' फिर उसने गुड़िया साथ खेलना शुरू किया और बहुत खुश दिखी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची कैसे इस डरावनी गुड़िया को लेकर खुश है और उसके साथ खेल रही है.

देखें Video:

Advertisement

लोगों ने वायरल वीडियो को खूब पसंद किया. एक यूजर ने लिखा, "मुझे अच्छा लगा कि जिस तरह से उसने सवाल का जवाब नहीं दिया, वह उसे पसंद है या नहीं, मुझे इस बारे में सबसे अच्छी लगी." क्या आपने कभी किसी बच्चे को ऐसा जरावना खिलौना देखकर खुश होते हुए देखा है ?

Advertisement

करण जौहर की बर्थडे पार्टी में आमिर खान-किरण राव समेत ये सेलेब्रिटी आए नजर

Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: वक्फ कानून की धारा 40 में ऐसा क्या था जिस पर Parliament में जमकर हुई बहस?