सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची और उसकी मां का इमोशनल कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी बच्ची ने जब अपनी मां को उसकी शादी के दिन दुल्हन की तरह तैयार देखा तो उसका रिएक्शन दिल को छू लेने वाला है. मेकअप आर्टिस्ट अंजलि मनचंदा ने हाल ही में अर्जुन कक्कड़ से शादी की है. दुल्हन के आउटफिट में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को पहले उनके मेकअप आर्टिस्ट गुनीत विरदी ने शेयर किया था. लेकिन अब ये वीडियो इंटरनेट तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 30 हजार से ज्य़ादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को उस कमरे में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है जहां उसकी मां दुल्हन की तरह तैयार बैठी है. उसने पिंक लहंगा और हैवी वेडिंग ज्वैलरी पहनी हुई है. उसे देखने के बाद, वह कहती है, "आप तो बहुत सुंदर लग रही हो."
देखें Video:
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वाह, वह अपनी मां को दुल्हन के रूप में देखकर बहुत खुश है @anjalimua आपके लिए बहुत खुश हूं." लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. छोटी बच्ची के रिएक्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा, वो बहुत सुंदर लग रही है. दूसरे ने लिखा- ये बेहद खास है.