Little girl takes aarti from birthday cake: संस्कारों की मिठास तब नजर आती है, जब मासूमियत से भरी कोई छोटी-सी हरकत सीधे दिल को छू जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो न सिर्फ भावुक कर देने वाला है बल्कि भारतीय पारिवारिक मूल्यों की खूबसूरत तस्वीर भी पेश करता है. वीडियो में एक छोटी बच्ची केक पर लगी मोमबत्ती को पूजा का दीया समझ बैठती है. वह उसके सामने हाथ जोड़ती है, सिर झुकाकर प्रणाम करती है और फिर पूरी श्रद्धा से आरती लेना शुरू कर देती है. यह दृश्य वहां बैठी बुजुर्ग महिला को पहले चौंका देता है, लेकिन कुछ ही पलों बाद वो भी मुस्कुरा कर बच्ची को सचमुच कैंडल से आरती दे देती है.
मोमबत्ती को समझा पूजा का दीपक (Cute Indian kid video)
यह दिल छू लेने वाला वीडियो Instagram यूजर inspiringlion द्वारा पोस्ट किया गया है और अब तक तीन लाख से ज्यादा लाइक्स और लाखों व्यूज बटोर चुका है. यूजर्स इस मासूमियत और परंपरा की झलक से बेहद प्रभावित हैं. कमेंट सेक्शन में लोग जमकर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शुद्ध मासूमियत और गहराई से भरे संस्कार, जो आजकल दुर्लभ हो चले हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, संयुक्त परिवार की यही खास बात होती है, जहां बच्चे खेल-खेल में संस्कृति भी सीखते हैं.
यहां देखें वीडियो
बच्ची ने मोमबत्ती के आगे झुकाया सिर (Little Girl Viral Video)
एक अन्य यूजर ने लिखा, इस तेज रफ्तार दुनिया में जब हर कोई पश्चिमी संस्कृति की ओर भाग रहा है, ऐसे वीडियो हमारी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बच्चों को अगर अच्छे संस्कार मिलें, तो वे उन्हें अनजाने में भी प्रकट कर देते हैं. इस छोटी बच्ची की मासूम हरकत न सिर्फ संस्कृति और परंपरा की गहराई को दिखाती है, बल्कि यह भी सिखाती है कि घर के बुजुर्गों की संगत बच्चों के जीवन में कितनी अहम भूमिका निभाती है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा