आ गईं दया बेन ! 9 साल की ये बच्ची करती है गजब एक्टिंग, लोग बोल रहे - छोटी दया - देखें Viral Video

एक 9 साल की बच्ची ने दया बेन की परफेक्ट नकल करके कई लोगों का ध्यान खींचा है और उसका वीडियो दिशा वकानी को समर्पित एक फैन पेज पर शेयर किया गया था. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आ गईं दया बेन ! 9 साल की ये बच्ची करती है गजब एक्टिंग, लोग बोल रहे - छोटी दया

मजेदार टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) एक दशक से ज्यादा समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. अगर आप भी इस शो के फैन हैं तो आप भी जेठालाल की पत्नी दयाबेन (Dayaben) के फैन बन गए होंगे. दिशा वकानी (Disha Vakani) द्वारा निभाए गए, दया बेन के चरित्र को बहुत से लोग पसंद करते हैं. अब, एक 9 साल की बच्ची ने दया बेन की परफेक्ट नकल करके कई लोगों का ध्यान खींचा है और उसका वीडियो दिशा वकानी को समर्पित एक फैन पेज पर शेयर किया गया था. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में छोटी बच्ची जिसका नाम सुमन पुरी है, उसको तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक सीन में एक्टिंग करते हुए दिखाया गया है, जहां दयाबेन नवरात्रि उत्सव के बारे में सुनकर खुश हो जाती हैं. दया का 'अरे नवरात्रि है! नवरात्रि!' आपको हैरान कर देगा.

देखें Video:

Advertisement

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक करीब 30 हजार बार देखा जा चुका है. लोगों को बच्ची की एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है. लोग जमकर सुमन की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- छोटी दया, दूसरे ने लिखा- शानदार एक्टिंग.

Advertisement

रॉकेट की रफ्तार से जमीन पर भागता है ये सांप, गुस्सा देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी