बंगाल की गुड़िया ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, VIDEO देख दिल हार बैठे यूजर्स

वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक नन्हीं सी गुड़िया फिल्म स्त्री 2 के पॉपुलर गाने 'आई नई' पर गजब का डांस करती नजर आ रही है, जिस पर यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्ची के डांस ने बनाया ऐसा माहौल, बार-बार वीडियो देखने को मजबूर हुए लोग

Little Girl Dances To Aayi Nai Song: डांस न उम्र देखता है, न मंच...इसका सबसे प्यारा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह प्यारा सा वीडियो. पश्चिम बंगाल की नादिया ज़िले की एक नन्हीं बच्ची का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें वह फिल्म स्त्री- 2 के पॉपुलर गाने 'आई नई' पर पूरे जोश के साथ थिरकती नज़र आ रही है.

बच्ची ने किया धमाकेदार डांस (little girl dance video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र Tomader Mehu ने शेयर किया है और अब तक इसे 8 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में बच्ची खुले मैदान में कैज़ुअल कपड़ों में नजर आ रही है, लेकिन उसकी एनर्जी, एक्सप्रेशंस और कूल स्टेप्स किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं हैं. छोटे-छोटे बीट्स पर बच्ची का फ्रीस्टाइल डांस और उसका जबरदस्त 'ठुमका' हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है. उसके चेहरे के हाव-भाव इतने प्यारे और आत्मविश्वास से भरे हैं कि देखने वाले बार-बार वीडियो को रीप्ले कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

बच्ची के डांस के कायल हुए लोग (cute kid dance viral)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूज़र ने लिखा, मैं तो बस देखता ही रह गया. ये बहुत ज़बरदस्त था. दूसरे यूज़र ने मज़ाक में कहा, इतने मूव्स तो प्रोफेशनल डांसर भी एक साथ नहीं ला पाते. कई लोगों ने बच्ची को Future Performer कहा. वहीं कुछ ने लिखा, Expressions unmatched.यूज़र्स बच्ची के कॉन्फिडेंस, जॉय और एक्सप्रेसिव फेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
Acharya Prashant ने किस विनाश की ओर किया इशारा, क्या है Operation 2030? | NDTV India