स्कूल ड्रेस में छोटी बच्ची ने किया धांसू डांस, ‘सइयां दिल में आना रे’ पर दिए गजब एक्सप्रेशंस, बड़े-बड़े डांसर्स भी फेल

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची स्कूल ड्रेस में सड़क पर डांस कर रही हैं. बच्ची दिखने में जितने क्यूट है उतना ही उसका डांस भी लोगों को क्यूट लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
स्कूल ड्रेस में छोटी बच्ची ने किया धांसू डांस, ‘सइयां दिल में आना रे’ पर दिए गजब एक्सप्रेशंस

छोटे बच्चे कुछ भी करते हैं, उनकी हरकतें लोगों का दिल जीत ही लेती हैं. वहीं, अगर बच्चों के डांस की बात की जाए, तो आजकल छोटे बच्चे इतने टैलेंटेड हो गए हैं, कि उन्होंने अपने डांस के आगे बड़े-बड़े डांस के दिग्गजों को भी फेल कर दिया है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छोटी बच्ची के डांस को ही देख लीजिए. छोटी बच्ची का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और साथ ही लोगों का दिल भी जीत रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची स्कूल ड्रेस (Little Girl Dance) में सड़क पर डांस कर रही हैं. बच्ची दिखने में जितने क्यूट है उतना ही उसका डांस भी लोगों को क्यूट लग रहा है. बच्ची सइयां दिल में आना रे गाने पर डांस कर रही है. बच्ची के एक्सप्रेशन और उसके डांस मूव्स इतने जबरदस्त हैं कि हर कोई इसके डांस पर फिदा हो गया है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aadhyayasree__did के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 24 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्यूटी. दूसरे यूजर ने लिखा- जबरदस्त डांस.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Champions Trophy के Semi-final में India-Australia की बीच महामुकाबला