इस गोलूमोलू सी एक्सप्रेशन क्वीन के आगे फेल है बॉलीवुड की कई हसीनाएं, स्टाइल देख क्यूटनेस पर आप भी हार बैठेंगे दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों इस क्यूट सी बच्ची के एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर यूजर्स बढ़चढ़ कर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें आप एक्सप्रेशन क्वीन का नाम दे सकते हैं. इसमें आप करीना कपूर का नाम ले सकते हैं, जिनके 'पू' वाला रोल तो भुलाया नहीं जा सकता. नई एक्सप्रेशन क्वीन में आलिया भट्ट का नाम आता रहा है, लेकिन एक छोटी सी बच्ची है जो बॉलीवुड की इन बड़ी-बड़ी नामचीन एक्सप्रेशन क्वीन्स पर भारी है. ये नन्हीं सी, क्यूट सी बच्ची सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आप भी इस बच्ची के वीडियो देखेंगे तो शायद एक के बाद एक उसके अकाउंट से दूसरे वीडियोज भी लूप में देखने लग जाएंगे. ये बच्ची क्यूटनेस का ऐसा फुल ऑन डोज है, जिसे देखने के बाद अकाउंट स्विच करना आसान नहीं है. अगर आपको यकीन न हो तो आप भी देख सकते हैं इस क्यूट बच्ची के डांसिंग वीडियो.

यहां देखें वीडियो

क्यूटनेस का जबरदस्त डोज

क्यूटनेस का ये डोज आजमाना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर एडोरेबल अनाया के नाम का अकाउंट सर्च कर सकते हैं. इस अकाउंट पर आते ही आपको एक नन्हीं सी बच्ची दिखाई देगी. ये बच्ची अक्सर अलग-अलग एक्ट्रेस के सॉन्ग्स पर डांस करती है. खुले बालों के साथ बच्ची काजल और लिपस्टिक लगाकर और भी प्यारी लगती है. इस अंदाज में ये बच्ची बालों को लहराते हुए डांस करती है. इससे भी खास होते हैं बच्ची के चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशन्स जो देखने वाले को हैरान कर देते हैं. नन्हीं सी बच्ची एक एक शब्द को समझते हुए एक्सप्रेशन देती है, जिसे देखकर बहुत से यूजर्स ने कमेंट किया है कि क्या शानदार एक्सप्रेशन्स हैं.

ऐसे हैं वीडियो

बच्ची के वीडियोज में से एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि, वो मोरपंख का मुकुट लगा कर डांस कर रही है. पूरी अदा से बालों को लहरा रही है. इसी तरह से इस बच्ची के बहुत से वीडियो इस अकाउंट पर अपलोड हैं.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर दी गई डिटेल के मुताबिक, इस बच्ची का नाम अनाया पटेल है, जिसकी उम्र है चार साल. जिस हिसाब से उसकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही है, उसे देखते हुए लगता है कि बहुत जल्द फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा होगा.

ये VIDEO भी देखें: -

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: ठाकरे ब्रदर्स में फिर ठनी ! | BMC | Raj Thackeray | Shinde