VIDEO: बच्ची ने मम्मी के सामने खोली पापा की पोल, शिकायत सुन हार बैठेंगे दिल

Viral Cute Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक प्यारी सी छोटी बच्ची अपनी मां से पापा की शिकायत करती नजर आ रही है. बच्ची के इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी मुस्कान खिल उठेगी. इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Little Girl Cute Video: कहते हैं कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बच्चों को भगवान का रूप मानते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल जीत लेते हैं. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जो हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक प्यारी सी छोटी बच्ची अपनी मां से पापा की शिकायत करती नजर आ रही है. बच्ची के इस वीडियो को देखकर यकीनन आपके चेहरे पर भी मुस्कान खिल उठेगी.

यहां देखें वीडियो

दिल लूट लेने वाले इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को अपनी मम्मी से बात करते देखा जा रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि बच्ची अपनी मां से पापा की शिकायत कर रही है. वीडियो में बच्ची अपनी मां से कह रही है कि, 'मैं पापा के साथ खेलने आई थी, लेकिन पापा बोले कि आप खेलते रहो और वो खुद फोन पर लग गए. मैंने बोला कि खेल लो, लेकिन नहीं खेला. फिर आप जैसे ही ऊपर आने लगीं तो पापा ने फोन छुपा दिया और बोले कि मम्मा को मत बताना कि मैं फोन यूज कर रहा था.' वीडियो में बच्ची बड़ी ही मासूमियत से अपने पापा से कहती नजर आ रही है, 'स्माइल करो थोड़ी सी. जब देखो फोन में घुसे रहते हो. जब देखो हमारे से बात ही नहीं करते. मम्मा सैड हो गई तो मैं भी सैड हो जाऊंगी. मेरा रोना भी शुरू हो जाएगा.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को meherluthraa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस कमाल के मजेदार वीडियो को अब तक 3 मिलियन यानी 30 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख 11 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ' ये बच्ची कितनी क्यूट है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसकी फर्राटेदार हिंदी ने तो मेरा दिल खुश कर दिया.'

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में 'जल प्रलय', घर, स्कूल तबाह..मौत का जलजला! | PAK Flood