स्टेज पर डांस करने जा रही बच्ची को जैसे ही दिखे मम्मी-पापा, छोटी डांसर ने दिया ऐसा रिएक्शन, बार-बार Video देख रहे लोग

बच्ची की मां अर्पिता कोवल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप को अबतक दो मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टेज पर डांस करने जा रही बच्ची ने जैसे ही मम्मी-पापा को देखा, छोटी डांसर का रिएक्शन वायरल

अपने स्कूल फंक्शन में परफॉर्म करते समय अपने मम्मी-पापा को सामने स्टेज पर बैठा देखकर एक छोटी लड़की की प्यारी सी प्रतिक्रिया का एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है. जो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. बच्ची की मां अर्पिता कोवल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप को अबतक दो मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो की शुरुआत सामने की लाइन में कॉन्फिडेंस से खड़ी लड़की से होती है, जो अपने ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए तैयार है. जैसे ही उसकी टीम के साथी अपनी-अपनी जगह लेते हैं, वह सामने भीड़ में बैठे दर्शकों की ओर देखती है. जैसे ही वह अपने मम्मी-पापा को देखती है, उसका चेहरा खुशी से चमक उठता है, वह पल इतना प्यारा होता है कि देखते समय किसी के चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी.

देखें Video:

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जब आप स्टेज पर हों और अपने मम्मी-पापा को देख लें." वीडियो सिर्फ मुस्कुराहट लाने तक ही सीमित नहीं रही; यह कई अभिभावकों और दर्शकों के लिए पुरानी यादों को ताज़ा करने वाला है. कोटवाल द्वारा शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में, छोटी लड़की को पुष्पा 2: द रूल के पीलिंग्स पर डांस करते देखा जा सकता है. उसके सही स्टेप्स और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया, जिससे यह क्लिप भी वायरल हो गई.

मनमोहक वीडियो ने सोशल मीडिया पर प्यार की लहर दौड़ा दी. एक यूजर ने कहा, "दिखावा हमेशा मायने रखता है, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हों," एक ने कहा, "उसकी छोटी आंखें अपने माता-पिता को ढूंढ रही थीं. आखिरकार, उसने उन्हें ढूंढ लिया." दूसरे ने लिखा, "उसका एक्सप्रेशन ही सब कुछ है." ऐसे वीडियो दिखाते हैं कि कभी-कभी, लाखों लोगों के दिलों को जीतने के लिए प्यार और जुड़ाव के एक पल की ही जरूरत होती है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: चुनावी रेस...बयान पर घिर गए Parvesh Verma? | News Headquarter
Topics mentioned in this article