छोटी बच्ची ने प्यार से कहा- Alexa गाली दो ना... एलेक्सा ने दिया ऐसा मज़ेदार जवाब, 1 करोड़ लोगों ने देख डाला Video

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची एलेक्सा से गाली देने को कहती है. इस पर एलेक्सा ऐसा जवाब देती है कि सुनकर आप भी कहेंगे कि एलेक्सा तो बहुत संस्कारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छोटी बच्ची ने प्यार से कहा- Alexa गाली दो ना... एलेक्सा ने दिया मज़ेदार जवाब

आपमें से बहुत से लोगों ने एलेक्सा का इस्तेमाल किया होगा और बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने अबतक एलेक्सा का इस्तेमाल नहीं किया होगा. वैसे तो ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी है, लेकिन जिन्हें अब भी नहीं पता उन्हें बता दें कि एलेक्सा, अमेजन का एक डिजिटल वॉयस असिस्टेंट है, जो दुनियाभर में काफी पॉप्युलर है. इसे आप अपने स्मार्टफोन के साथ और अमेजन के इको प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप शॉपिंग कर सकते हैं और साथ ही गाने सुनने से लेकर, घर की लाइट चालू और बंद करने जैसे बहुत से काम कर सकते हैं. ये एक टेक्निकल सर्वेंट की तरह काम करता है.

इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्ची एलेक्सा से गाली देने को कहती है. इस पर एलेक्सा ऐसा जवाब देती है कि सुनकर आप भी कहेंगे कि एलेक्सा तो बहुत संस्कारी है. बच्ची एलेक्सा से कहती है- एलेक्सा गाली दो ना... जवाब आता है- गाली तौबा-तौबा... फिर बच्ची एक नहीं, कई बार एलेक्सा को गाली देने के लिए कहती है, एलेक्सा हर बार एक नया जवाब देती है. कभी वो कहती है- ना जी ना, इस मामले में मैं बहुत संस्कारी हूं, तो कभी कहती है- फिर मुझे शक्तिमान को सॉरी कहना पड़ेगा. लास्ट में वह कहती- छोड़िए गाली वाली, पी लीजिए एक गरम चाय की प्याली. ये सुनकर बच्ची अपनी मां की देखकर मुस्कुराने लगती है. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @saiquasalwi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- सुनिए एलेक्सा का मज़ेदार जवाब. वीडियो को अबतक 5 लाख 46 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 14.1 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा) बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एलेक्सा बहुत संस्कारी है. दूसरे यूजर ने लिखा- बच्ची की आवाज़ बहुत प्यारी है. तीसरे यूजर ने लिखा- दुनिया की सबसे संस्कारी लड़की. वैसे आपको ये वीडियो कैसा लगा? कमेंट में बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Air India पर भड़के Shivraj Singh Chouhan | Champions Trophy में IND vs PAK
Topics mentioned in this article