Kid Viral Video: बच्चे मन के सच्चे...वाकई में बच्चे वहीं बोलते हैं, जो उनके दिल और दिमाग में चलता है. कोई दोहरापन नहीं, कोई चाल-चालाकी नहीं, इसलिए वो सबके प्यारे होते हैं. वैसे बच्चों को संभालना की किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं हैं. बच्चे अपने मन के मालिक होते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में अब तो बच्चे और भी ज्यादा एडवांस हो गए हैं. अब पेरेंट्स उनसे और भी ज्यादा सतर्क रहने लगे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर बच्चों की नई-नई हरकतों के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. इनमें से कई वीडियो हंसाने वाले होते हैं, तो कई वीडियो हैरान कर देने वाले होते हैं. अब स्कूल फंक्शन से जुड़े एक बच्चे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो लोगों को लोटपोट कर रहा है.
छोटी बच्ची बनी झांसी की रानी (Girl Jhansi Ki Rani Viral Video)
यह वीडियो स्कूल में हुए एक इवेंट या फिर कहें कि एनुअल डे फंक्शन का है. इस वीडियो में एक बच्ची झांसी की रानी बनी हुई है और स्टेज पर अपने डायलॉग भूल गई है. इस वीडियो में यह बच्ची तलवार निकालकर बोलती है....मी झांसी की रानी...इसके बाद यह बच्ची अपनी डायलॉग भूल जाती है और इस पर इवेंट में मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. वहीं, लोगों की हंसी सुनकर यह बच्ची गुस्से से लाल हो जाती है और पूछती है, क्या बोलूं? अब इस वीडियो को जो भी देख रहा है लोटपोट हो रहा है. इस वीडियो पर अब लोगों के रिएक्शन देखने लायक हैं.
यहां देखें वीडियो
बच्ची की क्यूटनेस पर लोगों की छूटी हंसी (Girl Viral Video)
क्यूट बच्ची के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, स्टेज पर आई वो ही काफ़ी है बेटा'. दूसरे यूजर ने लिखा, मी झांसी की रानी का वाक्य कितना सुंदर है'. तीसरे यूजर ने लिखा, बड़ी भूलकड़ झांसी की रानी है'. चौथे यूजर ने लिखा, जल्दी बोलो बच्ची कल सुबह पनवेल निकलना है. बच्ची के इस क्यूट और नेचुरल बिहेव पर लोग ऐसे ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स् पोस्ट कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लाफिंग इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली