नन्हीं डांसर ने तौबा तौबा गाने पर किया जबरदस्त डांस, देख लोग बन गए फैन, बोले- सीधे विक्की कौशल को ही दे दी टक्कर

डांस के साथ-साथ बच्ची के एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक हैं. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तौबा-तौबा गाने पर क्यूट बच्ची का वीडियो वायरल.

सोशल मीडिया के इस दौर में बड़े ही नहीं बच्चे भी इन प्लेटफॉर्म्स पर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. चाहे डांस हो या फिर वीडियो रील्स इन्हें बनाने में बच्चे किसी से कम नहीं हैं. कहते हैं टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती है और सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल एक वीडियो को देख कर आप भी कुछ ऐसा ही कहेंगे. वीडियो में नजर आ रही छोटी बच्ची अपनी उम्र से कई गुना बेहतर डांस करती नजर आ रही है. डांस के साथ-साथ बच्ची के एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक हैं. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि ,बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ट्रेंडिंग सॉन्ग तौबा-तौबा पर इस नन्ही परी का वीडियो देख आप भी इसकी मासूमियत के कायल हो जाएंगे.

अमेजिंग डांस मूव्स

समायरा मागर ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में एक छोटी बच्ची 'तौबा तौबा' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है. इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर छोटी बच्ची का डांस वीडियो इंस्टाग्राम यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स बच्ची के डांस मूव्स के साथ-साथ एक्सप्रेशन्स देख कर भी हैरान हैं. यूजर्स इतनी कम उम्र में इतना टैलेंट देख कर बच्ची पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. बच्ची का यह अमेजिंग डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

व्यूज और लाइक्स की बरसात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर छोटी बच्ची का यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स वीडियो पर व्यूज और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 4.6 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है और 96 हजार अन्य यूजर्स के साथ इसे शेयर किया है. डांस वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. बच्ची की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इतनी छोटी होकर भी मुश्किल कोरियोग्राफी सीख ली है. शानदार! बच्चे." दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "विक्की कौशल के टक्कर की... क्यूटी पाई."

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द