सलमान खान के गाने 'ज़ोहरा जबीन' पर छोटी बच्ची ने किया ऐसा दमदार डांस, हैरान रह गई पब्लिक, कहा- एक्सप्रेशन क्वीन

बरकत अरोड़ा (@barkat.arora) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 700k से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और फैन्स इस छोटी बच्ची पर प्यार और तारीफें बरसा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सलमान खान और रश्मिका मंदाना के नए गाने 'ज़ोहरा जबीन' पर डांस करती एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची के हाव-भाव और चार्म को देखकर दर्शक हैरान हैं. बरकत अरोड़ा (@barkat.arora) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 700k से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और फैन्स इस छोटी बच्ची पर प्यार और तारीफें बरसा रहे हैं.

काले रंग की चमकदार इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहने, छोटी डांसर बहुत शानदार लग रही थी. शास्त्रीय और हिप-हॉप डांस में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली बरकत अरोड़ा के वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "अदब से पलके झुका के, है मेरा जवाब. भाई को बरकत का सलाम".

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स को यह मनमोहक डांस वीडियो बहुत पसंद आया. एक यूजर ने उन्हें "क्यूट एंजल" कहा. दूसरे ने कमेंट किया, "वाह! बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस." तीसरे यूजर ने लिखा, "आपकी खूबसूरती, टैलेंट और हुनर ​​बेमिसाल है." चौथे यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "इंस्टा की छोटी डांस क्वीन." पांचवें यूजर ने लिखा, "क्यूट ज़ोहरा जबीन."

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर से एक और पार्टी सॉन्ग 'ज़ोहरा जबीन' लेकर वापस आ गए हैं. यह गाना पहले से ही इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं, जो ईद पर रिलीज होने वाली है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst Update: बादल फटा, बहन खो गई...अब फोन भी बंद है | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article