नमो नमो... गाने पर छोटी बच्ची के अद्भुत डांस से मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video देख आपके मन को भी मिलेगा सुकून

बेहतरीन डांस स्टेप्स के साथ उनकी मनमोहक अभिव्यक्तियां देखने लायक हैं. लोग छोटी बच्ची के परफॉर्मेंस से मोहित हो गए.  एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "वास्तव में सुंदर परफॉर्मेंस से हैरान हूं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नमो नमो... गाने पर छोटी बच्ची के अद्भुत डांस से मंत्रमुग्ध हुए लोग

Little Girl Adorable Dance: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के 'नमो नमो' गाने पर एक छोटी लड़की के मनमोहक डांस ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @barkat.arora द्वारा शेयर किया गया है - जो अपने अद्बत डांस टैलेंट के लिए जानी जाती हैं.

लाल टॉप के साथ एक सुंदर लंबी स्कर्ट पहने हुए, बरकत अरोड़ा को गले में 'रुद्राक्ष' की माला पहने देखा गया, जो गाने के सार के अनुरूप थी. दो अन्य डांसर्स साथियों के साथ, उन्हें परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले हाथ जोड़े हुए देखा गया. इसके बाद, वह डांस शुरु करती है और जमीन पर बैठ जाती है, और 'जलाभिषेक' करने का एक्ट करती है - जो भगवान शिव की पूजा करने के लिए किया जाने वाला एक हिंदू अनुष्ठान है. और यहां से उसका एनर्जेटिक डांस शुरु होता है.

देखें Video:

Advertisement

बेहतरीन डांस स्टेप्स के साथ उनकी मनमोहक अभिव्यक्तियां देखने लायक हैं. लोग छोटी बच्ची के परफॉर्मेंस से मोहित हो गए.  एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "वास्तव में सुंदर परफॉर्मेंस से हैरान हूं."  एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शानदार'. एक तीसरा शामिल हुआ, "उसके एक्सप्रेशन", दिल के इमोजी भी शेयर किए. एक ने लिखा- मन को सुकून देने वाला. वैसे इस बच्ची का ये डांस वीडियो आपको कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pahalgam पहुंचे Tourists को ज़िंदा घर वापस जाने की चिंता
Topics mentioned in this article