कई बार ऐसा होता है कि हम किसी के लिए कोई छोटी सी भी चीज कर देते हैं, तो उसे उस छोटी सी चीज से भी बड़ी खुशी मिल जाती है. कहने का मतलब ये है कि किसी के लिए भी प्यार से की गई कोई भी चीज कभी बेकार नहीं जाती. इसीलिए हम सभी से जब भी हो और जितना भी हो सके दूसरों के लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए, हो सकता है आपकी वो चोटी सी चीज ही उसके जीवन में खुशी की वजह बन जाए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर हर किसी का दिल पसीज गया है. इस वीडियो में दो छोटे बच्चे सड़क पर ज्वैलरी बेचते दिख रहे हैं. तभी किसी ने उन्हें चॉकलेट दे दी, जिसे देखते ही उनका चेहरा खुशी से खिल उठता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को चीज़ एडिक्ट नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. इसमें दो छोटे लड़कों को प्लास्टिक की टोकरी मेटल ज्वैलरी बेचते हुए देखा जा सकता है, जो उनके गले में लटकी हुआ है. इसके बाद हमने देखा कि ब्लॉगर ने उन दोनों को चॉकलेट दिया. गिफ्ट पाते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. उनकी अनमोल मुस्कान ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
देखें Video:
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "यह अच्छा क्या कभी सोचा है, मैं आपसे कुछ अच्छा करने का आग्रह करता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह छोटा या बड़ा है, बस हर रोज कुछ अच्छा करिए- किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाइए. ”
पोस्ट किए जाने के बाद से इस क्लिप को अबतक 8.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. ब्लॉगर के इस तरह के हावभाव से लोगों का दिल खुश हो गया और उनकी प्रतिक्रियाओं से कमेंट बॉक्स में बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कहा, 'उनकी अनमोल मुस्कान देखने के बाद आंखों से आंसू छलक रहे हैं. दूसरे ने लिखा, ये अबतक का सबसे खूबसूरत वीडियो है.