700 रुपये में थार खरीदना चाहता था बच्चा, आनंद महिंद्रा ने उसे दिया ऐसा सरप्राइज, जो बड़े-बड़े लोग भी नहीं कर पाते

एक ट्वीट ने आनंद महिंद्रा को ही इंगेज कर लिया. ये ट्वीट एक बच्चे का था, जिसने थार की कीमत लगाई सिर्फ सात सौ रु. इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा दिल कुछ यूं पिघला कि उन्होंने उस मासूम बच्चे को एक शानदार सरप्राइज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आनंद महिंद्रा ने बच्चे को दिया बड़ा सरप्राइज

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का नाम आए तो थार, एक्सयूवी 700 जैसी गाड़ियों से पहले उनके दिलचस्प ट्वीट याद आते हैं. सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने वाले महिंद्रा के ओनर आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं कि जो आसानी से यूजर्स को इंगेज कर लेते हैं. लेकिन एक ट्वीट ने आनंद महिंद्रा को ही इंगेज कर लिया. ये ट्वीट एक बच्चे का था, जिसने थार की कीमत लगाई सिर्फ सात सौ रु. इस ट्वीट पर आनंद महिंद्रा दिल कुछ यूं पिघला कि उन्होंने उस मासूम बच्चे को एक शानदार सरप्राइज दिया. जिसके बाद बच्चे की खुशी भी देखने लायक थी.

चीकू का ट्वीट

कुछ दिन पहले चीकू (Cheeku Yadav) नाम के बच्चे का एक वीडियो वायरल हुआ था. ये बच्चा अपने पापा का बटुआ पकड़ कर पूछ रहा था कि इसमें सात सौ रु. है न. तो, उसके पापा ने जवाब दिया कि हां सात सौ रु. हैं. इसके बाद बच्चा बड़ी मासूमियत से पूछता है कि इतने में तो थार आ जाएगी न, एसयूवी 700. ये बात सुनकर पापा भी शायद चौंक जाते हैं. चीकू का ये सवाल बहुत तेजी से वायरल हुआ. जिसके बदले कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से चीकू को कार गिफ्ट करने की रिक्वेस्ट की. इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने चीकू को एक सरप्राइज दिया.

आनंद महिंद्रा का सरप्राइज

चीकू की क्यूटनेस के आगे आनंद महिंद्रा का दिल भी पिघल गया. वो सात सौ रु. में थार तो नहीं दे सकते, लेकिन उन्होंने चीकू के लिए उनके प्लांट की एक ट्रिप जरूर ऑर्गेनाइज कर दी. आनंद महिंद्रा ने लिखा कि वायरल वीडियो से रियल लाइफ एडवेंचर तक, थार को पसंद करने वाले चीकू को चाकन प्लांट (Chakan plant) विजिट करने का मौका मिला. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को भी थैंक्यू किया है जो चीकू की इस विजिट को खास बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अब मुझे उम्मीद है कि चीकू अपने पापा से सिर्फ सात सौ रुपये में थार नहीं मांगेगा. ट्वीट के साथ शेयर किए वीडियो में चीकू पूरे प्लांट को विजिट करता और खुश होता दिखाई दे रहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution में भी लाफ्टर क्लब में झूमे युवा-बुजुर्ग, Positivity का दिया संदेश | Delhi News
Topics mentioned in this article