बच्चे ने गुस्से में दांतों की कर दी ऐसी गिनती, सुनकर घूम गया लोगों का दिमाग, Video देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप

ये वीडियो इंस्टग्राम पर @avonsandhu19 नाम के यूज़र ने पोस्ट की थी, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, अब तक इसे 48.7 मिलियन लोग देख चुके है और 3 मिलियन से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्चे ने गुस्से में दांतों की कर दी ऐसी गिनती, सुनकर घूम गया लोगों का दिमाग

आज कल सोशल मीडिया पर हमे बच्चों की बहुत अलग-अलग तरीके की वीडियो देखने को मिलती रहती है, जहां वो बच्चों की डांस वीडियो हो या फिर उनकी फनी हरकतों की वीडियो, लोग इन्हें देखना बहुत पसंद करते हैं, कहीं लोगों को इन वीडियोज को देखकर बच्चो पर प्यार आता है, वहीं कई बार लोग इन्हें देखकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते है. ऐसा ही एक बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे की एक छोटा बच्चा अपने दोस्त के बारे में बात करते हुए बोलता है, की "ज़्यादा उछल रहा है ये, कभी-कभी तो मन करता है की मुक्का मारकर इसके 35 के 35 दांत तोड़ दूं" ये सुनकर उसके दूसरी तरफ खड़ी एक लड़की बोलती है की, 35 नहीं 32 दांत होते हैं, तो लड़का उसे कुछ ऐसा जवाब देता है की आप भी सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो इंस्टग्राम पर @avonsandhu19 नाम के यूज़र ने पोस्ट की थी, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, अब तक इसे 48.7 मिलियन लोग देख चुके है और 3 मिलियन से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है, कई लोगों ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में बच्चे की तुलना बहुत फेमस व्लॉगर सौरव जोशी के छोटे भाई कुनाली से कर रहे है. एक यूज़र ने लिखा "कुनाली के पापा", दूसरे यूज़र ने लिखा "कुनाली का तगड़ा प्रतियोगी" और तीसरे यूज़र ने लिखा "कुनाली भी देखकर कह रहा होगा- हम दो भाई, दोनों तबाही".

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Child Trafficking: देश में हजारों बच्चों की चोरी के पीछे है ये वजह | NDTV Campaign
Topics mentioned in this article