कुत्ते ने बढ़ाया पंजा, तो छोटे बच्चे ने पकड़कर प्यार से कर लिया Kiss, Video देख आप भी हो जाएंगे Cuteness पर फिदा

वीडियो में एक छोटा लड़का कुत्ते के सामने झुकता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, कुत्ता अपना पंजा लड़के की ओर बढ़ाता है, तो बच्चा प्यार से पंजा को को पकड़ता है उसे चूम लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते ने बढ़ाया पंजा, तो छोटे बच्चे ने पकड़कर प्यार से कर लिया Kiss

दुनिया में हो रही तमाम उथल-पुथल के बीच, हमें कभी-कभी थोड़ी राहत की जरूरत होती है और उस तनाव को दूर करने के लिए प्यारे वीडियो के लिए इंटरनेट सबसे अच्छी जगह है. तो, हम आपको एक छोटे लड़के और एक कुत्ते का यह मनमोहक वीडियो (adorable video of a little boy and a dog) दिखाना चाहेंगे. एक लंबे दिन के बाद, हम शर्त लगाते हैं कि यह क्लिप आपको मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देगी.

Buitengebieden द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक छोटा लड़का कुत्ते के सामने झुकता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, कुत्ता अपना पंजा लड़के की ओर बढ़ाता है, तो बच्चा प्यार से पंजा को को पकड़ता है उसे चूम लेता है.वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "ट्विटर को इसकी जरूरत है."

देखें Video:

वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो से लोग बहुत खुश हुए और उन्होंने लिखा कि दोनों की बातचीत कितनी प्यारी थी. कई लोगों ने शेयर किया कि क्लिप में ठीक वैसा ही दिखाया गया है, जिसकी दुनिया को अभी जरूरत है.

बेटी के कत्ल की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी साढ़े 6 साल बाद जेल से निकली

Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र