सड़क पर चलते कुत्ते को छोटे बच्चे ने यूं लगा लिया गले, फिर बैठाकर करने लगा डांस, दिल जीत लेगा Video

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपका दिल जीत लेगा. ये वीडियो काफी क्यूट है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा सड़क पर जा रहे कुत्ते को गोद में उठाकर गले लगा लेता है. ये वीडियो देख कोई भी इमोशनल हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सड़क पर चलते कुत्ते को छोटे बच्चे ने यूं लगा लिया गले, फिर बैठाकर करने लगा डांस

सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के क्यूट और मजेदार वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है. कई बार तो कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जो हमारे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो आपका दिल जीत लेगा. ये वीडियो काफी क्यूट है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा सड़क पर जा रहे कुत्ते को गोद में उठाकर गले लगा लेता है. ये वीडियो देख कोई भी इमोशनल हो जाएगा.

देखें Video:

ये वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस का है. फुटपाथ के किनारे घूम रहे एक कुत्ते के बच्चे को एक छोटा बच्चा उठाकर अपने गले लगा लेता है. फिर से प्यार करता है और कुछ देर बाद उसे जमीन पर बैठा देता है. कुत्ते के बच्चे को जमीन पर बैठाकर बच्चा उसके चारों तरफ गोल-गोल घूमकर डांस करने लगता है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बच्चा बेहद खुश है.

इस वीडियो को रूपेश कुमार नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को अबतक एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav
Topics mentioned in this article