‘बच्चे मन के सच्चे', किसी ने सच ही कहा है कि बच्चों का मन बिल्कुल साफ और कोमल होता है. बच्चे अपनी शैतानी से मां-बाप को थोड़ा परेशान तो जरूर करते हैं, लेकिन जब ये नन्हे शैतान मां-बाप को व्यस्त देख उनके काम में हाथ बटाने पहुंच जाते हैं तो ये नजारा दिल जीत लेता है. कुछ ऐसा ही नजारा ट्विटर पर पोस्ट हुए एक वीडियो में भी देखा जा सकता है, जिसमें एक बिल्कुल छोटा सा बच्चा अपनी मां के काम में हाथ बंटाता नजर आता है.
मां की हेल्प करता मासूम
ट्विटर पर आइपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें एक डेढ़-दो साल का बेहद क्यूट सा बच्चा अपनी मां के काम में हाथ बंटाते नजर आ रहा है. बच्चे की मां पानी के बड़े-बड़े जार को ट्रक से नीचे उतार कर रखती है. इसके बाद बच्चा एक-एक कर जार को उठाकर अंदर कमरे में लाकर रखता है. पहले वह एक जार उठाकर लाता दिखता है, फिर एक साथ दो जार उठाकर लड़खड़ाते हुए कमरे के अंदर उन्हें लेकर आता है और फिर उन्हें ऊपर रखता है. बच्चे की मासूमियत और मां की मदद करने की भावना नेटिजन्स का दिल जीत रही है.
‘माता-पिता का हीरा'
दिपांशु काबरा ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘उम्र और कद भले छोटा है, पर ‘मदद की भावना' बहुत ऊंची है. माता-पिता ने नायाब हीरा तराशा है'. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हमें बच्चों को बचपन से ही घर के छोटे छोटे कामों में हाथ बटाना सिखाना चाहिए. जबकि इसके उलट पेरेंट्स बच्चों को छुई मुई बना कर रखते हैं, ऐसे में बच्चों का बौद्धिक और सामाजिक विकास नहीं कर पाते. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ये हृदयस्पर्शी है, बहुत प्यारा बच्चा है.