बच्चे के साथ खेलने के लिए नहीं आया कोई, तो पत्थर से किया ऐसा जुगाड़, फिर मजे से झूलने लगा झूला - देखें Video

सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिखाया गया है कि एक छोटे बच्चे को जब खेलने के लिए कोई साथी नहीं मिला तो उसने खुद ही ऐसा जुगाड़ किया कि उसने किसी साथी के बिना ही खेल का मजा ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बच्चे के साथ खेलने के लिए नहीं आया कोई, तो पत्थर से किया जुगाड़

बच्चों के लिए खेलना-कूदना ही उनकी सबसे बड़ी खुशी होती है. फिर चाहे वो खेल का मौदान हो या घर, बच्चे के लिए हर जगह खेलना जरूरी होता है. घर में तो कई बार बच्चों को अकेले खेलना पड़ता है, कुछ खेल भी ऐसे होते हैं, जिन्हें आप घर में रहकर अकेले खेल सकते हैं, लेकिन अगर आपको मैदान में या कङीं बाहर जाकर खेलना है तो आपको किसी न किसी साथी की जरूरत तो जरूर पड़ेगी. लेकिन, सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिखाया गया है कि एक छोटे बच्चे को जब खेलने के लिए कोई साथी नहीं मिला तो उसने खुद ही ऐसा जुगाड़ किया कि उसने किसी साथी के बिना ही खेल का मजा ले लिया.

वीडियो देखने के बाद आपको ये भी समझ आएगा कि खुश रहने के लिए आपको किसी की जरूरत नहीं बल्कि आप अकेले भी खुश रहने की वजह ढूंढ सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @NagpurKaRajini नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- अपनी खुशी का इंतजाम खुद करें.

देखें Video:

31 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैदान में काफी बच्चे झूला झूल रहे हैं. उनके बीच एक ऐसा बच्चा भी है, जो सी-सॉ झूले पर झूलना चाहता है, लेकिन उसके साथ झूले पर झूलने के लिए कोई साथी नहीं है. लेकिन, बच्चा उदास नहीं होता और दिमाग लगाकर झूले के एक तरफ पत्थर को रखता है और दूसरी तरफ खुद बैठ जाता है और फिर मजे से झूला झूलने लगता है.

ये वीडियो भी देखें : स्पाइडर मैन की तरह बिल्डिंग पर चढ़ जाता है ये शख्स, देखकर रह जाएंगे हैरान

Featured Video Of The Day
Election Commission के जवाब पर Congress ने फिर किया पलटवार | Pawan Khera