सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ये जुगाड़ू बच्चा, स्वैग देख पब्लिक हैरान

Desi Jugaad: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा बड़े ही मजे से साइकिल चलाता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल आपका भी ध्यान बच्चे से हटकर साइकिल के हैंडल पर जरूर जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देसी जुगाड़ लगाकर साइकिल में फिट कर दिया कार का स्टीयरिंग.

Boy Desi Jugaad Video Viral: देसी जुगाड़ के मामले में भारतीय का कोई मुकाबला नहीं. अक्सर इंटरनेट पर ऐसे एक से बढ़कर एक देसी जुगाड़ देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. वहीं कई बार कुछ देसी जुगाड़ सोचने पर भी मजूबर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जुगाड़ु बच्चे का कमाल देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा बड़े ही मजे से साइकिल चलाता नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल आपका भी ध्यान बच्चे से हटकर साइकिल के हैंडल पर जरूर जाएगा. वीडियो में बच्चा मुस्कुराते हुए कार वाला स्टीयरिंग घुमाते हुए साइकिल चला रहा है. वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को @arvindkashyap7364 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 24 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते हुए तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'भैया इसमें ब्रेक कैसे लगाते हो?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच गए छोटू अभी लग जाती तुम्हारी फोटू.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ब्रेक लगती भी है या सीधे हाई जंप.' चौथे यूजर ने लिखा, 'शानदार.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manoj Jha on Waqf Amendment Bill: 'इस देश के हिंदुओं को मुसलमानों की आदत है' राज्यसभा में मनोज झा