हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाती इन बच्चियों के आगे फेल हैं बड़े बड़े सिंगर, तहलका मचा रहा है VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों दो छोटी बच्चियों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हुनर देख लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गीत-संगीत की महफिल जम जाए तो म्यूजिक लवर्स को और क्या चाहिए. वो सब कामधाम छोड़ कर या कुछ देर थम कर उस महफिल का मजा लूटने में लग जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है, जिसमें म्यूजिक प्ले होते ही बस सुरों को उसके साथ मैच करना होता है और गाने से महिफल लूटना होता है. पहले ऐसा नहीं था, कराओके के चलन से पहले जो गाता था उसे अपने साथ संगीत का इंतजाम भी खुद ही करना होता था. उस प्रेजेंटेशन की बात ही कुछ और हुआ करती थी. सोशल मीडिया पर दो छोटी बच्चियों ने फिर उसी दौर की यादें ताजा कर दी हैं.

साज के संग आवाज का संगम

सुंदर सीतापुर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने दो बच्चियों का एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में दो छोटी बच्चियां नजर आ रही है. एक बच्ची ढोलक बजा रही है और एक बच्ची हारमोनियम बजा रही है. गुलाबी रंग की प्यारी सी ड्रेस पहने दोनों बच्चियां साजों की जुगलबंदी के साथ एक सुर में गाना गा रही हैं. दोनों के चेहरे पर खिली मुस्कान भी बता रही है कि वो अपने इस गाने को और वाद्यों को खूब इंजॉय कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा है कि, दो बच्चियों द्वारा सुंदर गीतों की प्रस्तुति.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने की हुनर की तारीफ

इस वीडियो को देखकर बहुत सारे यूजर्स ने बच्चियों के हुनर की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि वो एमपी से हैं, उन्हें ये गाना बहुत पसंद आया. असल में बच्चियां कोई आंचलिक सॉन्ग गा रही है, जो हर प्रदेश के यूजर्स को पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, इन बच्चियों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर गाना गाने का मौका मिलना चाहिए.

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Stampede से हुई मौत मामले Supreme Court 3 February को करेगा सुनवाई | Breaking News