जंगल में शेरों को देखने पहुंचे टूरिस्ट, शेरनी ने मुंह से खोल दिया कार का दरवाजा और फिर...

Lioness Opens Car Door Video: चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शेरनी बड़े ही आराम से टूरिस्ट की कार का दरवाजा मुंह से खोल लेती है, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच जाती है. इस वीडियो को अब तक 12.5 मिलियन लोग देख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Lioness Open Car Gate With Mouth Video: जंगल के राजा से अन्य जानवर क्या इंसान तक खौफ खाते हैं. शेर जैसे खौफनाक जीव इंसान को चाहे टीवी में नजर आ जाएं या फिर चिड़ियाघर के बंद पिंजड़ों में, डर एक तरह का ही लगता है और अगर गलती से भी ये सामने आ जाए तो शायद डर की हर सीमा पार हो जाती है. अक्सर कुछ लोगों को पिंजरे में बंद शेर को छूने की गलती करते देखा जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिसका परिणाम कई बार काफी खौफनाक नजर आता है. बावजूद इसके लोग जंगली जानवरों से कुछ ज्यादा ही फ्रेंक होने लगते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही जंगल सफारी का वीडियो सामने रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

चौंका देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार चला रही महिला सड़क किनारे गाड़ी रोक लेती है और साइड में बैठे शेरों का वीडियो बनाने लगती है. इसी बीच एक शेरनी (Lioness) कार के पास आ धमकती है और कार के अंदर देखने लगती है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, शेरनी बड़ी आसानी गाड़ी का दरवाजा अपने मुंह से खोल देती है, जिसके बाद कार में बैठे लोगों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से यह तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लोग कार से जंगल में घूमते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कार में पीछे की सीट पर बैठे लोग वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं. इस बीच घूमते हुए उनकी नजर किनारे बैठे शेरों के झुंड पर पड़ती है, जिसे देखने के लिए वे वहां रूक जाते हैं, तभी एक शेरनी कार के दरवाजे के बेहद करीब आ जाती है और अचानक से अपने मुंह से कार का दरावाजा खोल देती हैं, जिसके बाद कार में बैठे पर्यटक खौफ से चीखने लगते हैं. वीडियो में आगे आनन-फानन में वो कार का दरवाजा लॉक करते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @TansuYegen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें इंसानों का सीधे मौत से आमना-सामना होते देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक 12.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की भी डर के मारे सांसें अटक गई हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मील्स ऑन व्हील्स.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लोगों को लगा होगा कि कार में रहने के बावजूद वो सुरक्षित हैं!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दरवाजा लॉक ना करना बेवकूफी थी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News