शेर के बच्चे ने किया कुछ ऐसा, डर के मारे शेरनी का हुआ बुरा हाल, और फिर जो हुआ...

इसमें एक शेर का बच्चा अपनी मां को पीछे की ओर से चुपके से डराते हुए दिखाई देता है. वीडियो बहुत प्यारा है. क्लिप को ट्विटर हैंडल Yoda4ever द्वारा शेयर किया गया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शेर के बच्चे ने किया कुछ ऐसा, डर के मारे शेरनी का हुआ बुरा हाल

क्या आप प्यारे जानवरों के वीडियो के फैन हैं, अगर ऐसा ही है, तो आपको ये वीडियो मिस नहीं करना चाहिए. इसमें एक शेर का बच्चा (Lion cub) अपनी मां को पीछे की ओर से चुपके से डराते हुए दिखाई देता है. वीडियो बहुत प्यारा है. क्लिप को ट्विटर हैंडल Yoda4ever द्वारा शेयर किया गया था और इसे 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे वीडियो में शेर का बच्चा चुपके से अपनी मां की ओर बढ़ता हुआ और उसे पूरी तरह से हैरान करते हुए देखा जा सकता है. नटखट बच्चे ने अपनी मां को चकमा देकर पकड़ लिया. शावक और उसकी मां के खेलने के समय के वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. आप सामने से एक और शावक को मां के पास आते हुए भी देख सकते हैं.

देखें Video:

वीडियो कैप्शन में लिखा है, "शेर का बच्चा अपनी मां पर झपटता है."

इंटरनेट वायरल वीडियो का दीवाना है. एक यूजर ने लिखा, "बच्चे बच्चे बोते हैं, चाहे किसी भी प्रजाति के हों." दूसरे यूजर ने लिखा, "सचमुच एक ही प्रतिक्रिया हम सभी की होती है जब हमारे बच्चे हमें डराते हैं."

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: अपनी टीम से Indian Women's Cricket Team के कोच ने क्या सीखा, खुद बताया