शरारती छोटे शावकों को पुल पार करवाते नज़र आई शेरनी, मां और बच्चों का मनमोहक Video देख बन जाएगा दिन

ये वीडियो जरूर देखें क्योंकि ये छोटे शेर के बच्चे (Little lion cubs) आपका दिन बना देंगे और आपका मूड सही कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शरारती छोटे शावकों को पुल पार करवाते नज़र आई शेरनी

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मालामाला गेम रिज़र्व (MalaMala Game Reserve) में कैप्चर किए गए एक वीडियो में एक खतरनाक शेरनी (Lioness) का बिल्कुल अलग रूप दिखाया गया है. अगर आपका दिन बुरा चल रहा है और आप एक प्यारा सा वीडियो (Cute Video) देखकर अपना मूड ठीक करना चाहते हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें क्योंकि ये छोटे शेर के बच्चे (Little lion cubs) आपका दिन बना देंगे और आपका मूड सही कर देंगे.

क्लिप को यूट्यूब पर Cute Tings द्वारा शेयर किया गया था. मालामाला के पश्चिमी पुल पर, जो रेतीली नदी के ऊपर फैला हुआ है, प्यारे शेर के शावकों सहित शेरों के झुंड को आराम करते हुए देखा गया. वयस्क आराम करते दिख रहे हैं, लेकिन ऊर्जावान शावक खेलने और खोजबीन करते दिखाई दे रहे हैं. बेचैनी बढ़ने पर, शावकों ने मामले को अपने हाथ में लेने का फैसला किया और पुल के पार एक चंचल साहसिक कार्य पर निकल पड़े.

देखें Video:

जैसे ही वे खेल-खेल में पुल के पार दौड़े, शावकों की हरकतों ने उनकी मां का ध्यान खींच लिया. वह गौरव की सुरक्षा से परे छिपे संभावित खतरों से अवगत होकर, ध्यान से देखती रही. फिर उसने कड़ी निगरानी रखते हुए छोटे बच्चों का पीछा किया. यह वीडियो पशु माता-पिता और उनके छोटे बच्चों के बीच के बंधन का एक मनमोहक उदाहरण है.
 

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'
Topics mentioned in this article