Argentina Dressing Room Celebrations: उस चीज को पाने की खुशी कुछ और ही होती है, जिसे पाने के लिए बरसों इंतजार किया हो. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. वीडियो में ड्रेसिंग रूम में पार्टी और जश्न के माहौल के बीच मेसी को टेबल पर किसी बच्चे की तरह कूद-कूदकर नाचते हुए देखा जा सकता है. ड्रेसिंग रूम का यह मस्ती भरा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब देख और शेयर कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप जीतने का अधूरा सपना आखिरकार पूरा हुआ. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी के हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देख उनके फैंस खुशी के झूम उठे. वहीं टीममेट मैच के दौरान ही गोल मारने के बाद आंसू बहाने लगे थे.
दरअसल, मैदान के बाद असल जश्न लॉकर रूम में देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ड्रेसिंग रूम पार्टी में खिलाड़ी सीटियां बजाते हुए दिल खोलकर नाचते-गाते दिखे. वहीं इस दौरान चमचमाती ट्रॉफी को हाथों में लेकर मेसी टेबल पर चढ़ गए और कूद-कूद कर डांस करते हुए अपनी खुशी जाहिर करने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस ड्रेसिंग रूम पार्टी का यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.8 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.
अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4 . 2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना है. अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेसी (23वां मिनट ) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट ) के गोलों के दम पर 2 . 0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच दिया.