शेर को था ताकत का घमंड, लेकिन गैंडों ने अपनी एकता से दिखाई ऐसी हिम्मत, किया कुछ ऐसा, जंगल के राजा को खुद पर आ गई शर्म!

वायरल वीडियो को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 72 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो देखने के बाद गैंडों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शेर को था ताकत का घमंड, लेकिन गैंडों ने अपनी एकता से दिखाई हिम्मत

Rhinos Attack on Lion: शेर जैसे खूंखार जानवर के सामने तभी कोई खड़ा हो सकता है जब उसके अंदर जिगरा हो. ऐसे में हिम्मत दिखाकर अगर कोई जानवर शेर को दो कदम पीछे भी कर लें, तो बड़ी बात होती है. लेकिन, इंटरनेट पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें तो गैंडों ने शेर की बैंड ही बजा दी है. जी हां, वीडियो में दिखाया गया है कि शेर अपनी शेरनी के साथ होता है और उस समय वो खुद को बेहद शक्तिशाली समझ रहा होता है. लेकिन, तभी 3 जंगली गैंडे वहां आ जाते हैं और पूरी अकड़ के साथ उनके साथ उनके सामने तनकर खड़े हो जाते हैं. लेकिन, फिर आगे जो हुआ वो तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. 

वैसे तो जंगल में सबसे ज्यादा शेर का ही खौफ होता है, लेकिन जब वह अपनी शेरनी के साथ अपने इलाके में होता है, तभी 3 गैंडे पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंचते हैं. गैंडों को अपनी ओर आते देखकर पहले तो वह तेज दहाड़ मारता है और उन्हें खदेड़ने की कोशिश करता है. लेकिन, तीनों ज़िद्दी गैंडे पीछे हटने के बजाय, लगातार आगे बढ़ते जाते हैं. जिससे शेर भी डर जाता है. ऐसे में शेरनी पहले उठकर जाने लगती है, फिर गैंडों की एकता की ताकत देखते हुए शेर भी पतली गली से निकल जाता है. हालांकि, जाते हुए एक बार फिर वह अपनी दहाड़ से गैंडों को डराने के लिए पीछे मुड़ता है. लेकिन, गैंडे अटैकिंग मोड में होते हैं. जिसके चलते शेर को वहां से उल्टे पांव भागना पड़ता है और इसी के साथ यह क्लिप खत्म हो जाती है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @natureismetal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- यूनाइटेड फ्रंट. इन दो प्रेमी शेरों ने परिवार शुरू करने के लिए गलत जगह चुनी, और गैंडों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. गैंडे, खास तौर पर नर, बहुत ही क्षेत्रीय होते हैं, उन्हें दूसरे जानवरों के साथ अपना इलाका शेयर करना पसंद नहीं होता. और वहीं जब वे दूसरे जानवर कोई और नहीं बल्कि शेर होते हैं, तो वे बहुत चिढ़ जाते हैं। शेरों के साथ एक एक्स्ट्रा बोनस यह भी है कि वे खतरनाक होते हैं, बड़ों के लिए नहीं, बल्कि उनके बच्चों के लिए. चाहे वे कुछ भी कर रहे हो, गैंडे यह पसंद करेंगे कि शेर अपनी मर्जी से कहीं और जाएं.

Advertisement

वायरल वीडियो को अबतक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 72 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो देखने के बाद गैंडों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अद्भुत. दूसरे यूजर ने लिखा- राजा भी जानता है कि कब पीछे हटना है. तीसरे यूजर ने लिखा- जंगल का राजा भाग रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: तेरी याद आ रही है... नौकरी के लिए घर से दूर रह रहे बेटे को पिता ने किया ऐसा मैसेज, वायरल पोस्ट पढ़कर रो पड़े यूजर्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: रोजगार-शिक्षा भूले, 'वोट' बचाने सड़क पर विपक्ष! बिहार में EC पर क्यों मचा है घमासान?
Topics mentioned in this article