गाड़ी में अचानक आ गया ख़ूखार शेर, वीडियो देखने के बाद आपको लगने लगेगा डर

ज़रा सोचिए कि आप कहीं जंगल सफारी में घूमने गए हों और अचानक शेर आपके सामने आ जाए तो क्या होगा? ओपन टूरिस्ट वाहन में शेर के अचानक घुसने का एक वीडियो सामने आया है. आइए आपको दिखाते हैं फिर आगे क्या हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

जंगल के राजा शेर को पास से देखने की ख्वाहिश हर किसी की होती है, घने जंगलों और नेशनल पार्क में टूरिस्ट खासतौर पर बिग कैट्स को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं, लेकिन ज़रा सोचिए कि आप कहीं जंगल सफारी में घूमने गए हों और अचानक शेर आपके सामने आ जाए तो क्या होगा, आप डर के कारण कांप जाएंगे और आपकी सांसें अटक जाएगी. ओपन टूरिस्ट वाहन में शेर के अचानक घुसने का एक वीडियो सामने आया है. आइए आपको दिखाते हैं फिर आगे क्या हुआ.

आपको हैरान कर देगा ये नज़ारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में जंगल का राजा शेर दिखाई दे रहा है, लेकिन शेर किसी का शिकार नहीं कर रहा है, बल्कि इंसानों पर प्यार लुटाता नज़र आ रहा है. दरअसल वीडियो में नज़र आ रहा है कि, पर्यटकों से भरा एक ओपन टूरिस्ट वाहन जंगल में घूम रहा है, वहीं अचानक वाहन के पास एक बड़ा से शेर आ जाता है, शेर यही नहीं रुकता है, वह ड्राइवर सीट की तरफ से गाड़ी के भीतर घुसता है और पिछली सीट पर जाता है, जहां टूरिस्ट बैठे हुए हैं, हैरानी की बात तो ये है कि, टूरिस्ट शेर को देखकर डर नहीं रहें हैं, बल्कि खुश हो रहें हैं. टूरिस्ट प्यार से शेर की पीठ को सहला रहे हैं, इतना ही नहीं पिछली सीट पर बैठे एक शख्स से लॉयन लिपट भी रहा है मानो उससे गले मिल रहा हो, इसके बाद शेर गाड़ी से बाहर आ जाता है.

नेटिजंस को खूब पसंद आया लॉयन का ये वीडियो
लॉयन के इस शानदार वीडियो को फिगन ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, साथ ही वीडियो के कैप्शन में अनएक्सपेक्टेड एक्ट लिखा गया है. लॉयन के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ घंटों में ही इस वीडियो को 19 हज़ार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, तो वहीं 4 हज़ार से ज्यादा यूजर्स इसे रीट्विट कर चुके हैं. वहीं ट्विटर युजर्स इस वीडियो को देखकर अलग-अलग और मज़ेदार रिएक्शन दे रहें हैं. जरा सोचिए  कि अगर आप उस टूरिस्ट व्हीकल में होते तो आपका रिएक्शन कैसा होता..?

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: Yunus को निपटाने लौटा Khaleda का बेटा! Bharat Ki Baat Batata Hoon