Woman Honest LinkedIn Profile Goes Viral: कई बार ऐसा होता है कि, हम नौकरी छोड़ने या किसी नई नौकरी को ज्वाइन करने से पहले ढेरों बार सोचते हैं और बहुत ज्यादा सावधानी भी बरतते हैं. सैलरी और पोजिशन के अलावा वर्क कल्चर और नए वर्क प्लेस के माहौल को लेकर लोग अधिक सचेत रहते हैं, लेकिन इन सब सावधानियों के बावजूद कई बार लोग ऐसे सिचुएशन में खुद को पाते हैं कि, जिसे संभाल पाना मुश्किल हो जाता है और आप खुद को फंसा हुआ महसूस करने लगते हैं. बेंगलुरु में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन उसने फैसला लिया कि, वह इस बात को दुनिया के सामने रखेगी और इसके लिए उसने लिंक्डइन का सहारा लिया.
बेंगलुरु की रहने वाली शिखा गुप्ता ने लिंक्डइन पर कुछ ऐसा लिखा कि, उनकी प्रोफाइल देखते ही देखते वायरल हो गई. ट्विटर यूजर विबिन बाबूराजन ने शिखा के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल का एक स्नैपशॉट ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद ये लोगों का ध्यान खींच रहा है और जमकर वायरल हो रहा है. शिखा ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में वर्क एक्सपीरियंस की डिटेल डालते हुए लिखा है, ‘गलती हो गई. इसे सुनिश्चित करने के लिए एक साल का समय दिया. आगे बढ़ गई.'
यहां देखें पोस्ट
लोग बोले- ईमानदारी की तारीफ होनी चाहिए
इस पोस्ट को 15 जुलाई को शेयर किया गया था, ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक सवा लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्वीट को 1600 से ज्यादा बार लाइक भी किया जा चुका है. कई लोग अपने विचार शेयर करने के लिए पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भी एक कंपनी के लिए ऐसा लिखना चाहता हूं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इस ईमानदारी की मैं तारीफ करता हूं.'
ये भी देखें- कृति सेनन नूपुर सेनन के साथ एयरपोर्ट पर आईं नजर