बंदर मां खो चुका है तो उसने बकरी को ही मां मान लिया, दोनों का प्यार देख दुनिया हैरान हो गई

आज हम आपके साथ एक ऐसा ही प्यार भरा वायरल वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जो आपका दिल जीत लेगा. ये वीडियो मिसाल है दोस्ती का, जिसे देखकर एक बार आपके भी जहन में ये जरूर आएगा कि जानवर हम इंसानों से कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बंदर मां खो चुका है तो उसने बकरी को ही मां मान लिया, दोनों का प्यार देख दुनिया हैरान हो गई

वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियोज़  वायरल होते रहते हैं, लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियोज़ भी देखने को मिलते हैं जो सीधा हमारे दिल में जगह बना लेते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही प्यार भरा वायरल वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जो आपका दिल जीत लेगा. ये वीडियो मिसाल है दोस्ती का, जिसे देखकर एक बार आपके भी जहन में ये जरूर आएगा कि जानवर हम इंसानों से कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं.

मां की तरह बकरी से चिपका है बंदर का बच्चा

 एक तरफ जहां देश और दुनिया में इंसानियत मरती जा रही है. इंसान ही इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन बन कर खड़ा हो रहा है. लोग एक दूसरों की परेशानी और मुश्किलों का फायदा उठा रहे हैं. वही कुछ ऐसा भी है जिसे देखकर आप ये भरोसा कर पाएंगे कि विश्वास का रिश्ता अभी जिंदा है. हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे बंदर के बच्चे और बकरी की दोस्ती के प्यार भरे वीडियो की. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर का बच्चा बकरी से ठीक वैसे ही चिपका हुआ है जैसे एक बच्चा अपनी मां को गले लगाता है. वीडियो में किसी आदमी की आवाज सुनाई देती है जो पहले बेर, फिर केला और फिर तरबूज देने के लिए बकरी को आवाज देता है. हर बार आवाज सुनते ही बकरी और बंदर का बच्चा बिल्कुल जय और वीरू की जोड़ी की तरह वहां पहुंचते हैं और एक साथ फल खाते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो में बंदर के बच्चे और बकरी की स्ट्रांग बॉन्डिंग और प्यारा सा रिश्ता किसी का भी दिल छू सकता है.

 मदर नेचर इज़ इंक्रेडिबल

 आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ये हार्ट टचिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस ऑफिसर ने लिखा, 'बंदर ने अपनी मां को खो दिया. फिर उसे एक नया साथी मिल गया. अब दोनों में अटूट रिश्ता है.  मदर नेचर इज़ इनक्रेडिबल' सोशल मीडिया पर बंदर के बच्चे और बकरी की इस अटूट दोस्ती पर टि्वटर यूजर्स जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं.  एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हम इंसान इंसानियत खो रहे हैं और जानवर प्यार बांट रहे हैं'. वहीं दूसरे इंटरनेट यूजर ने लिखा, जानदार और शानदार दोस्ती तो एक ने इसे हार्ट टचिंग वीडियो बताया. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: यहां संविधान चलेगा मुगलिया फरमान नहीं: संसद में Anurag Thakur ने विपक्ष को घेरा