क्या आपने कभी तेंदुए (leopard) को पेड़ से पेड़ पर कूदते देखा है? अगर आप नहीं जानते हैं और इसके कलाबाजी कौशल से अनजान हैं, तो आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए. भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने इसे शेयर किया है. इस वीडियो में एक तेंदुए को अपने शिकार का पीछा करते हुए दिखाता है, एक बंदर का जो एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगा रहा. यह एक ऐसा दृश्य है जो आपको हमेशा देखने को नहीं मिलता है. क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसे अबतक 61 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो में आप बंदरों को तेंदुए से बचने के लिए पेड़ से कूदते हुए देख सकते हैं. दुर्भाग्य से, तेंदुआ हैरतअंगेज़ तरीके से लंबी छलांग लगाता है और बंदरों में से एक को पकड़ने में सफल होता है. आखिरी छलांग तो हैरान कर देने वाली है.
वीडियो कैप्शन में लिखा है, "तेंदुए न केवल अवसरवादी बल्कि बहुमुखी शिकारी हैं."
देखें Video:
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के बहुत सारे सवाल थे. आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार एस राजीव कृष्ण ने पूछा, "इतनी ऊंचाई से गिरने पर उन्हें चोट नहीं लगती?"
एक यूजर ने समझाया, "इनका शरीर लचीला होता है, इसलिए उन्हें कम चोट लगती है और वे अपने शरीर को नियंत्रित करते हैं."
ये Video भी देखें:
Health For All: 7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day