जयपुर के एक होटल रूम में अचानक घुसा तेंदुआ, मची अफरातफरी, कैमरे में गुर्राता नजर आया

वन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के पहले होटल प्रबंधन के लोगों ने तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया. कमरे में बंद हरकतें करते तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
होटल रूम में बंद तेंदुए का वीडियो

Leopard enters staff room at heritage hotel in Jaipur: जयपुर के एक होटल में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक कमरे में तेंदुआ घुस आया. ये घटना 18 जनवरी की बताई जा रही है. तेंदुए को देख होटल में हड़कंप मच गया. होटल मैनेजमेंट ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के पहले होटल प्रबंधन के लोगों ने तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया. कमरे में बंद हरकतें करते तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है. इस आदमखोर की हरकतों को देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.  

कमरे में तोड़फोड़ मचाता दिखा तेंदुआ (Leopard entered a hotel)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को sachkadwahai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल रूम में बंद तेंदुए ने कमरे में हलचल मचा रखी है. तेंदुए ने कमरे के सामान को यहां-वहां बिखेर कर रखा है और उसे देख ऐसा लग रहा है, जैसे वह शिकार की तलाश में है. खिड़की के बाहर से कुछ लोग तेंदुए का वीडियो बना रहे हैं, जैसे ही तेंदुए को इस बात का अंदाजा होता है कि बाहर इंसान खड़े हैं तो वह जोरदार छलांग मार कर उनकी ओर लपकता है, हालांकि कमरा बंद था और उसे जल्द समझ आ जाता है वह शिकार नहीं कर सकता.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 जनवरी, गुरुवार को सुबह करीब 9.40 बजे होटल में तेंदुआ घुस आया. होटल के कर्मचारियों ने वहां मौजूद मेहमानों को बाहर निकाला और वन अधिकारियों को बुलाया. वहीं तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया गया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देखा है और कमेंट कर हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर