माला माला गेम रिजर्व में खौफनाक हमला, तेंदुए ने बनाया अफ्रीकी जंगली कुत्ते को शिकार, बदला लेने पहुंची पूरी बिरादरी

दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक जंगली कुत्ते को तेंदुए का शिकार बनते देखा जा सकता है. इस दौरान टोली के अन्य लोग अपने साथी को बचाने के लिए जान की बाजी लगाते नजर आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सोशल मीडिया पर इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa) के माला माला गेम रिजर्व (Mala Mala Game Reserve) से एक दिल दहला (incident) देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक जंगली कुत्ते को तेंदुए का शिकार बनते देखा जा सकता है. इस दौरान शिकार हो रहे कुत्ते के अन्य साथी अपनी जान की परवाह किए बिना खून के प्यासे तेंदुए (leopard) से उसे बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं. यह खौफनाक हमले की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर Latest Sightings नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

शिकार के दौरान तेंदुए का चुपके से हमला

वीडियो की शुरुआत में अफ्रीकी जंगली कुत्ते अपने हाल के शिकार पर आराम से भोजन कर रहे होते हैं, तभी तेंदुआ अपने आसपास के घने जंगल के बीच छिपता हुआ, चुपके से उनकी तरफ बढ़ता है. यह तेंदुआ अपनी प्राकृतिक छलावरण तकनीकों का उपयोग करते हुए बिल्कुल शांति से जंगली कुत्तों के पास पहुंचता है. अचानक, एक जंगली कुत्ता उस क्षेत्र में लौटता है और तेंदुआ तुरंत उस पर हमला कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, तेंदुआ का हमला बेहद तीव्र और बेरहमी से भरा था.

यहां देखें वीडियो

अपने साथी को तेंदुए से बचाने की कोशिश

तेंदुए द्वारा कुत्ते को पकड़ते ही उसकी टोली के बाकी साथी तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. वे तेंदुए पर हमला कर देते हैं, लेकिन अगले ही पल तेंदुए को कुत्तों के झुंड से बचकर उल्टे पैर भागने को मजबूर होना पड़ता है. हालांकि, जंगली कुत्ते का शिकार किया गया साथी गंभीर रूप से घायल हो चुका था. वीडियो में साफ़ दिखता है कि कुत्ता पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका था और तेंदुए के हमले की वजह से उसने अपनी जान गंवा दी.

Advertisement

जंगली कुत्तों की दुखद स्थिति

यह घटना अफ्रीकी जंगली कुत्तों की संकटपूर्ण स्थिति को भी उजागर करती है, क्योंकि इस समय दुनिया में इनके मात्र 7,000 से कम सदस्य ही जीवित हैं. ये जानवर बेहद खतरनाक शिकारी होते हुए भी अपनी संख्या में लगातार गिरावट का सामना कर रहे हैं, जिससे उनके अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो गया है. वीडियो के अंत में, तेंदुआ एक पेड़ पर बैठा दिखाई देता है, जबकि जंगली कुत्तों का समूह मैदान में इकट्ठा होकर अपने साथी की मौत का बदला लेने का मन बना रहे होते हैं. हालांकि, वे पूरी तरह से नाकाम रहे, क्योंकि तेंदुआ जल्दी ही वहां से नौ दो ग्यारह हो चुका था. इस दिल दहला देने वाली घटना को देखकर यह सवाल उठता है कि क्या मानव हस्तक्षेप और संरक्षण प्रयास जंगली कुत्तों को बचा पाएंगे? 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

Featured Video Of The Day
Trump Fires NSA Director: Joe Biden से वफादारी की सजा! Donald Trump ने NSA Director को किया बर्खास्त