अकेला पाकर लेपर्ड ने जकड़ी बछड़े की गर्दन, दौड़ती 2 गायों को आता देख जंगल में उल्टे पैर भागा तेंदुआ

जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में बछड़े पर हमला कर रहा था तेंदुआ, लेकिन मां की ममता और साहस ने उस पल को बदल दिया. दो गायों ने जान पर खेलकर बछड़े की जान बचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Leopard Cow Attack Video: हाल ही में पाली जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन में गायों की बहादुरी से एक बछड़े की जान बच गई. घात लगाए बैठे लेपर्ड ने अचानक बछड़े पर हमला कर दिया. बाली उपखण्ड के बेड़ा रोटेला क्षेत्र स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में बुधवार शाम एक अनोखा और रोमांचक दृश्य सामने आया. चट्टानों से उतरते समय एक बछड़े पर घात लगाए बैठे लेपर्ड ने अचानक हमला बोल दिया और उसकी गर्दन को जबड़े में जकड़ लिया.

गाय ने बचाया बछड़ा (brave cows save calf)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, तेंदुए का हमला बेहद तेज और खतरनाक था, लेकिन जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. पास ही मौजूद दो गायों ने अपने बछड़े की चीख सुनते ही बिना एक पल गंवाए दौड़ लगा दी. उनमें से एक गाय, बछड़े की मां थी, जिसकी ममता जाग गई और वह बिना डर के उस खूंखार तेंदुए की ओर लपकी.

ममता की मिसाल (cow saves calf)
दोनों गायों ने साहस दिखाते हुए दौड़कर बछड़े को बचाने का प्रयास किया, जिससे घबराकर लेपर्ड मौके से भाग खड़ा हुआ. ग्रामीणों के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब कुछ पर्यटक क्षेत्र में सफारी के लिए मौजूद थे. लगभग 12 सेकंड तक चली इस नाटकीय घटना में गायों ने तेंदुए को घेरने का प्रयास किया, जिससे वह डरकर भाग खड़ा हुआ. बछड़ा घायल तो हुआ, लेकिन उसकी जान बच गई. मौके पर मौजूद पर्यटक इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए और किसी ने इस क्षण को कैमरे में कैद भी किया.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Adani Logistics Park: Kerala में अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क का शिलान्यास | Pinarayi Vijayan