'कच्चा बादाम' के बाद अब नींबू सोडा की एंट्री, बेचने का अंदाज मचा रहा तहलका

नींबू की उछाल मारती कीमतों के बीच नींबू सोडा का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा' नाम का एक वीडियो सामने आ रहा है, जो धीरे-धीरे लोगों की जुबान पर अपनी जगह बना रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
'कच्चा बादाम' के बाद अब सोशल मीडिया पर छाया नींबू सोडा, क्या आपने सुना 'बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा'

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां कोई भी मिनटों में हिट या वायरल हो जाता है. इंटरनेट की दुनिया में कब और क्या वायरल हो जाए, ये कह पाना काफी मुश्किल है. वायरल होती चीजें अगले ही पल ट्रेंड होने लगती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था 'कच्चा बादाम' गाने के समय में. सिंगर भुबन बड्याकर  (Bhuban Badyakar Kachha Badam) का यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हुआ. इस गाने पर डांस और रील की मदद से कई लोगों ने खूब फेम कमाया. इस गाने को रिपीट करके बहुत बार देखा भी गया, लेकिन किसको पता था कि थोड़े समय में ही इसके जैसा कुछ और भी लोगों को देखने को मिलेगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा' नाम का एक वीडियो सामने आ रहा है, जो धीरे-धीरे लोगों की जुबान पर अपनी जगह बना रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नींबू सोडा बेचता नजर आ रहा है, जिसका अंदाज देख हर कोई हैरान है. वीडियो में एक शख्स अपने लहजे में गाते-बतलाते नींबू सोडा बनाते दिखाई दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

Advertisement

इस वीडियो को देखकर यूजर्स बढ़चढ़ कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं, जिसका सिलसिला अभी भी जारी है. नींबू की उछाल मारती कीमतों के बीच नींबू सोडा का यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ समय पहले वायरल हुए कच्चा बादाम (Kachha Badam) के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में अमरूद और अंगूर बेचने (Guava Sellers Song) का अनोखा अंदाज तेजी से वायरल (Guava Song Viral) हुआ था, जिसके बाद अब नींबू सोडा सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report