Langur restaurant viral video: कहते हैं अगर किसी को प्यार और सम्मान दिया जाए तो वह बदले में वही लौटाता है, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर. कुछ ऐसा ही देखने को मिला एक वायरल वीडियो में, जिसमें एक लंगूर शराफत से टेबल पर बैठकर खाना खाता नजर आता है. सोशल मीडिया पर यह क्लिप आग की तरह फैल रही है और लोग न सिर्फ लंगूर की तहज़ीब की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उस दुकानदार के व्यवहार को भी सराह रहे हैं, जिसने उसे इतने प्यार से खाना परोसा.
रेस्टोरेंट में लंगूर ने खाया खाना (Langur ne khaya khana)
वीडियो में दिखता है कि रेस्टोरेंट के अंदर भीड़-भाड़ के बीच लंगूर एक टेबल पर बड़ी शांति से बैठा है. न कोई शरारत, न कोई उछल-कूद...बल्कि बड़े अदब से वह अपने सामने रखे खाने का आनंद ले रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि रेस्टोरेंट स्टाफ भी बिना डरे उसे खाना परोसते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य देखकर यूजर्स खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे. इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से शेयर किया गया, जिसमें लिखा है,एक छोटा बंदर रेस्टोरेंट गया और वहां के कर्मचारियों ने उसे प्यार से नाश्ता दिया.
यहां देखें वीडियो
समझदारी देख लोग करने लगे तारीफ (monkey eating with manners)
इस क्लिप को अब तक 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. जहां कई लोग इस वीडियो को मनमोहक बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि जंगली जानवरों को इंसानों की जगहों पर बुलाना या उन्हें खाना देना जोखिम भरा हो सकता है. इस पर एक यूजर ने लिखा, यह वीडियो दिल छू लेने वाला है, लेकिन हर जानवर ऐसा नहीं होता.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!