न शरारत की, न तोड़फोड़…रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठकर शांति से खाना खाता नजर आया लंगूर

Langur In Restaurant: इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में लंगूर को इंसानों जैसे मैनर्स में टेबल पर बैठकर खाना खाते देखा गया. ये दिल छू लेने वाला नज़ारा जानवरों से जुड़े प्यार और भरोसे की गवाही देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लंगूर की तहजीब ने जीता इंटरनेट का दिल,इंसानों जैसे मैनर्स में खाना खाता दिखा लंगूर

Langur restaurant viral video: कहते हैं अगर किसी को प्यार और सम्मान दिया जाए तो वह बदले में वही लौटाता है, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर. कुछ ऐसा ही देखने को मिला एक वायरल वीडियो में, जिसमें एक लंगूर शराफत से टेबल पर बैठकर खाना खाता नजर आता है. सोशल मीडिया पर यह क्लिप आग की तरह फैल रही है और लोग न सिर्फ लंगूर की तहज़ीब की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उस दुकानदार के व्यवहार को भी सराह रहे हैं, जिसने उसे इतने प्यार से खाना परोसा.

रेस्टोरेंट में लंगूर ने खाया खाना (Langur ne khaya khana)

वीडियो में दिखता है कि रेस्टोरेंट के अंदर भीड़-भाड़ के बीच लंगूर एक टेबल पर बड़ी शांति से बैठा है. न कोई शरारत, न कोई उछल-कूद...बल्कि बड़े अदब से वह अपने सामने रखे खाने का आनंद ले रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि रेस्टोरेंट स्टाफ भी बिना डरे उसे खाना परोसते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य देखकर यूजर्स खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे. इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से शेयर किया गया, जिसमें लिखा है,एक छोटा बंदर रेस्टोरेंट गया और वहां के कर्मचारियों ने उसे प्यार से नाश्ता दिया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

समझदारी देख लोग करने लगे तारीफ (monkey eating with manners)

इस क्लिप को अब तक 29 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. जहां कई लोग इस वीडियो को मनमोहक बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि जंगली जानवरों को इंसानों की जगहों पर बुलाना या उन्हें खाना देना जोखिम भरा हो सकता है. इस पर एक यूजर ने लिखा, यह वीडियो दिल छू लेने वाला है, लेकिन हर जानवर ऐसा नहीं होता.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Top News: Delhi Rain | Noida Farmers Protest | Rajasthan Rain | Bihar News | IND Vs ENG 5th Test