घर किराए पर देने के लिए मकान मालिक ने लिया इंटरव्यू, लोग बोले- ये तो UPSC वाला इंटरव्यू है

बेंगलुरु से एक और ऐसा ही मामला सोशल मीडिया सामने आया है, जहां एक महिला को किराए पर घर लेने के लिए मकान मालिक को बकायदा इंटरव्यू देनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

देश के सबसे आधुनिक शहरों में से एक बेंगलुरु में अक्सर ऐसी चीजें होती हैं, जो आधुनिकता और बदलती टेक्नोलॉजी का नया उदाहरण पेश करती हैं. कभी कोई ऑटो ड्राइवर अपनी सीट पर ऑफिस वाली चेयर लगाए दिखता है तो कोई चंदे के लिए क्यूआर कोड ऑफर करता है. बेंगलुरु से एक और ऐसा ही मामला सोशल मीडिया सामने आया है, जहां एक महिला को किराए पर घर लेने के लिए मकान मालिक को बकायदा इंटरव्यू देनी पड़ी. इतना ही नहीं मकान मालिक ने इंटरव्यू का रिजल्ट भी बड़े ही प्रोफेनल अंदाज में सुनाया   

एक्स पर ईशू नाम के अकाउंट से महिला ने एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, पीक बेंगलुरु मोमेंट तब घटित हुआ जब घर के मालिक के साथ एक स्पष्ट साक्षात्कार के बाद हमारा चयन हो गया. व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि मकान मालिक ने मैसेज करते हुए लिखा ‘उस दिन आप दोनों से मिलकर खुशी हुई. जैसा कि मैंने हमारी बैठक के दौरान उल्लेख किया था, मैं व्यक्तिगत रूप से उन लोगों से मिल रहा हूं जिन्होंने संपत्ति में अपनी रुचि व्यक्त की है. जबकि मुझे अभी तक सभी से मिलने का मौका नहीं मिला है. मैंने एक उचित विचार बना लिया है कि उनमें से कौन परिसर की सबसे अच्छी सराहना करेगा और उसका रखरखाव करेगा. अपनी शॉर्टलिस्ट में से, मैं पहला प्रस्ताव आप दोनों तक बढ़ाना चाहूंगा. यहां शर्तें हैं.'

एक फॉलो-अप पोस्ट में उन्होंने लिखा, इस तरह की मान्यता और वह सब जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी. ईशू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, निश्चित तौर पर यह उपलब्धि काफी मायने रखती है. एक अन्य ने लिखा यह उसी को जाता है जो उच्चतम सीटीसी के लिए सहमत होता है. इस पर मजेदार चुटकी लेते हुए एक शख्स ने लिखा, यार ये तो यूपीएससी वाला इंटरव्यू है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh की Wife Jyoti Singh ने पति पर लगाया गर्भपात की दवा देने का आरोप | Top News | Breaking