Night Shift के दौरान लेडी डॉक्टर्स ने किया धमाकेदार डांस, 9 दिन में 130 डिलीवरी करके ऐसा मनाई खुशी - देखें Video

सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका दिल जीत लेगा. यह वीडियो लेडी डॉक्टर्स का है, जिन्होंने नाइट शिफ्ट के दौरान मजेदार डांस किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Night Shift के दौरान लेडी डॉक्टर्स ने किया धमाकेदार डांस, 9 दिन में 130 डिलीवरी करके ऐसा मनाई खुशी

सोशल मीडिया पर डॉक्टर्स का एक वीडियो वायरल (Doctors Viral Video) हो रहा है जो आपका दिल जीत लेगा. यह वीडियो लेडी डॉक्टर्स का है, जिन्होंने नाइट शिफ्ट के दौरान मजेदार डांस किया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं, इस वीडियो में इन डॉक्टर्स ने इतना मजेदार डांस किया है, जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. यह वीडियो मैंगलोर (Mangalore) का है, जहां 6 स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynaecologists) जस्टिन टिम्बरलेक के सेक्सी बैक (Justin Timberlake's Sexy Back) गाने पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीलाश्मा सिंघल (Dr Neelashma Singhel) नाम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सभी डॉक्टर्स ने रंगीन स्क्रब पहने हुए हैं और उनके गले में स्टेथोस्कोप है. सभी एक गोला बनाकर डांस कर रही हैं और एक-एक करके कैमरे के आकर अपने डांस स्टेप्स दिखा रही हैं. डॉ. सिंघल बैंगनी रंग के स्क्रब पहने हुए डांस कर रही हैं. सभी डॉक्टर्स डांस करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं. इस वीडियो में डॉ. सिंघल सबसे सीनियर हैं, उनमें से दो उनके जूनियर हैं जबकि अन्य तीन इंटर्न हैं जिन्हें अस्पताल में उनके साथ रखा गया है. उन्होंने सभी को टैग करते हुए लिखा है, 'माय टैलेंटेड इंटर्न्स' और 'मेरी प्यारी जूनियर्स' .

Advertisement

उसने अपने कैप्शन में यह भी बताया, कि उनकी टीम ने सिर्फ 9 दिनों में 130 डिलीवरी की! सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग इन डॉक्टर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू
Topics mentioned in this article