भोजपुरी गाने पर लड़के ने किया तख्त तोड़ डांस, जोश देख घबरा गई साथ ठुमक रही लड़की, 9 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं VIDEO

इस वीडियो में स्टेज पर एक लड़का भोजपुरी गाने पर जबरदस्त तरीके ठुमके लगाते हुए गजब का डांस कर रहा है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है कि पास ठुमके रही लड़की घबरा जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Takht Tod Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल वीडियो ने हर किसी के होश उड़ा रखे हैं. इस वीडियो में स्टेज पर एक लड़का भोजपुरी गाने पर जबरदस्त तरीके ठुमके लगाते हुए गजब का डांस कर रहा है, लेकिन स्टाइलिश अंदाज में डांस करते वक्त वह कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर किसी की भी चीखें निकल जाएं. दरअसल, इस लड़के ने डांस के दौरान तख्त पर खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन अचानक वह फिसलकर गिर पड़ा और पूरी स्टेज ही टूट गई. इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग इसे तख्त (स्टेज) तोड़ डांस कह रहे हैं.

लड़के ने भोजपुरी गाने पर किया खतरनाक डांस

गांव में अक्सर स्टेज बनाने के लिए लोग चौकी या फिर तख्त का इस्तेमाल करते हैं, जिस पर बड़े से बड़े फंक्शन हो जाते हैं. इन दिनों इंटरेनट पर वायरल एक ऐसे ही वीडियो में भी तख्त पर ही भोजपुरी गाने पर डांस चल रहा होता है, लेकिन अगले पल जो होता है, उसे देखकर आपकी हंसी ही छूट जाएगी. लड़की के सामने हीरो बनने के चक्कर में लड़का ऐसा स्टंट करता है कि, अगले ही पल चारो खाने चित हो जाता है. इस दौरान लड़के के बगल में डांस कर रही लड़की स्टेज टूटने से शॉक्ड रह जाती है और वहां से भाग खड़ी होती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

स्टेज टूटने से मचा हड़कंप

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की के सामने लड़का भोजपुरी गाने पर उचक-उचक डांस कर रहा होता है. इस दौरान उसके डांस मूव्स बड़े ही जोश और आत्मविश्वास से भरे हुए थे. वह हर स्टेप को बड़े ही दिलचस्प तरीके से कर रहा था, लेकिन तभी वो एक तख्त पर ऐसा कूदा की, फिसलकर नीचे गिर पड़ा और स्टेज के कुछ हिस्से टूट गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इसे जमकर शेयर किया और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताया, वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को खतरनाक बताते हुए लड़के को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी. इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. Instagram पर इस रील को @munnayadavpradhan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG