लाइव टीवी रिपोर्टिंग (Live TV Reporting) अप्रत्याशित हो सकती है. आपका काम खराब मौसम, शोर-शराबे वाले पक्षी या यहां तक कि भारी भीड़ से बाधित हो सकता है. लेकिन इस रूसी पत्रकार को इस बात का कोई एहसास नहीं था कि उसकी मौसम रिपोर्ट में एक बहुत ही खास मेहमान - लेब्राडोर रिट्रीवर आ जाएगा. कुत्ता दौड़ते हुए उसके पास आया. उसके हाथ से माइक छीना और भाग (Dog Runs Away With Reporter's Mic On Live TV) निकला. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक, वायरल हुए एक वीडियो में, मीर टीवी के मौसम संवाददाता नादेज़्दा सेरज़किना सेगमेंट शुरू करते हुए देखा जा सकता है. वो बता रही थीं कि मॉस्को में स्प्रिंस सीजन आ चुका है. जैसे सेरज़किना ने यह कहना शुरू किया, "वसंत मॉस्को में आ गया है, तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, नौ डिग्री सेल्सियस होगा." उसी वक्त एक कुत्ता उनके ऊपर चढ़ गया और माइक छीनकर भाग निकला.
सेरज़किना ने जल्द ही कुत्ते का पीछा किया. वो चिल्लाईं, 'रुको, इधर आओ...' तभी स्टूडियो में उनकी सहकर्मी एलीना दश्कुएवा ने वीडियो बंद कर ऑडियंस को बताया कि कनेक्शन खो दिया गया है.
देखें Video:
कुत्ता कैमरे पर फिर नजर आया. इस बार भागते हुए नहीं, बल्कि नादेज़्दा सेरज़किना के साथ खड़ा दिखा. उन्होंने मजबूती से माइक को पकड़ा हुआ था और दूसरे हाथ से वो कुत्ते को सहला रही थीं. उन्होंने अपनी अधूरी बात पूरी की.
कुत्ते की पास बैठी रिपोर्टर बोली- 'किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.' लेकिन कुत्ते ने माइक को दो बार काट लिया था. आखिर में रिपोर्टर ने कुत्ते को पैर को हिलाया और शो को खत्म किया.